पैंथर के हमले से महिला की मौत


पैंथर के हमले से महिला की मौत

ग्राम पंचायत काया नाड़ा फला के जंगलों में घास लेने गई थी महिला

 
woman attacked by panther

उदयपुर 19 जनवरी 2024 । ज़िले की गोर्वधन विलास पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत काया नाड़ा फला के जंगलों में घास लेने गई अधेड़ महिला हकरी पति भेरा मीणा  पैंथर ने महिला पर हमला कर दिया और पैंथर ने महिला के गर्दन को बुरी तरह से नोच डाला जिससे महिला की मौत हो गई। 

बताया जा रहा ही की 17 जनवरी को जंगलों में गायब मिली। परिजनो ने महिला के गायब होने की सूचना वन विभाग के रेंजर विजेंदर सिंह को सुचना दी जिस पर वन विभाग मय टीम मौके पर पहुंची तो विभाग ने ग्रामीणों की मदद से महिला को जंगलों में तलाशा। घर से 1 किलोमीटर दूर जंगलों में अधेड़ महिला की लाश मिली।  

मौके पर गोर्वधन विलास थाना प्रभारी अजय सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। जंगल में महिला घास लेने गई थी जिसे पैंथर ने महिला पर हमला कर दिया और पैंथर ने महिला के गर्दन को बुरी तरह से नोच डाला था। 

ग्रामीण 5 किलो मीटर दूर ऊबड़ खाबड़ रास्ते से शव को झोली में डालकर मेन रोड पर लाए जहाँ शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal