अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कार्मिकों का सम्मान


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कार्मिकों का सम्मान

महिला दिवस पर विभिन्न स्थान पर हुए कर्यक्रम

 
International women's day

उदयपुर 8 मार्च 2023 । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम उदयपुर आगार द्वारा कार्यरत महिला कार्मिको का सम्मान समारोह जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा के मुख्यातिथ्य में आयोजित हुआ।

डीटीओ डॉ. शर्मा ने महिलाओं से निर्भय होकर कार्य करने, जागरूक बनने, महिला शिक्षा को प्राथमिकता देने, बालिकाओं को स्कूल भेजने व सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं मिल रही सुविधाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। मुख्य प्रबंधक महेश उपाध्याय ने मातृशक्ति को नमन करते हुए महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। 

सम्मान समारोह में 6 तकनीकी महिला कार्मिक, 4 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, 6 परिचालक, 12 कार्यालय की महिला कार्मिको को सम्मानित किया। संचालन श्रीमती सीमा उपाध्याय ने किया। महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता जिसमें तीव्र उच्चारण, कुर्सी रेस, बुद्धिमत्ता संबंधी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में श्रीमती भुवनेश्वरी राणावत एवं श्रीमती ज्योति चौहान ने महिला शक्ति पर स्वरचित कविताओं का पाठ किया किया। कार्यक्रम में विजेता में श्रीमती दीपीका कुंवर, श्रीमती मनीषा मेघवाल, श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती स्वाती शर्मा, श्रीमती नीतू कुंवर सोलंकी को सम्मानित किया गया। डॉ. कल्पना शर्मा द्वारा श्रीमती सीमा उपाध्याय द्वारा पढ़ाई जा रही बालिका लक्ष्मी कटारा का सम्मान किया गया। यह छात्रा बारहवीं की परीक्षा दे रही है।

बडोला हुंडई वर्कशॉप पर हुआ कार्यक्रम

International Womens Day Badola Hyundai Udaipur

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बडोला हुंडई वर्कशॉप पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीटीओ डॉ.कल्पना शर्मा एवं समाजसेवी राजश्री व डायरेक्टर मीनू तलेसरा ने वर्कशॉप पर कार्यरत महिला कार्यकर्ताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। डीटीओ डॉ. शर्मा ने कहा कि नारी शक्ति का कोई पैमाना नहीं है और जीवन पर्यंत यह काम में पूरी शक्ति से व्यस्त रहती है एवं समय-समय पर इन कार्यक्रमों से इनमें समाज एवं देश हेतु सेवा संकल्प सुदृढ़ होता है। श्रीमती गांधी ने नारी का सम्मान समाज का सम्मान बताया। अंत में धन्यवाद डायरेक्टर नक्षत्र तलेसरा ने दिया।

पेंशन कार्यालय में मनाया महिला दिवस

पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के उदयपुर कार्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने किया। उन्होंने समाज एवं राष्ट्रहित में महिलाओं की भूमिका एवं उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर कार्यालय के समस्त कार्मिकों ने भाग लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal