साइबर सुरक्षा और बढ़ते साइबर अपराधों पर आयोजित हुई कार्यशाला


साइबर सुरक्षा और बढ़ते साइबर अपराधों पर आयोजित हुई कार्यशाला 

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के सभागार में कार्यशालाओं का आयोजन किया गया

 
Workshop on Cyber Crime

उदयपुर, 19 मार्च 2025 | कट्स संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा द एशिया फाउंडेशन के सहयोग से साइबर सुरक्षा और बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति सूक्ष्म लघु और मध्यम व्यावसायिक इकाइयों के संचालकों की क्षमता और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 19 मार्च को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के सभागार में कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। 

कट्स के समन्वयक गौहर मेहमूद ने बताया कि जिले में उद्यम प्रमाण पत्र प्राप्त व्यावसायिक इकाइयों से जुड़े प्रतिनिधियों को साइबर सुरक्षा और साइबर अपराधों से हो रही ठगी के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु कार्यशालाओं का आयोजन किया गया । 

कार्यशाला में कट्स जयपुर से साइबर सुरक्षा कार्यक्रम प्रभारी आकर्ष भार्गव ने साइबर सुरक्षा और इसके महत्व की बुनियादी समझ और भारत में समग्र साइबर अपराध परिदृश्य और साइबर हमलो के प्रकार के बारे में जानकारी देते हुए बताएं कि भारत की जीडीपी का 30% हिस्सा सूक्ष्म लघु और मध्यम व्यावसायिक इकाइयों से आता है तथा 60% भारतीय सूक्ष्म लघु और मध्यम व्यावसायिक इकाइयों से जुड़े लोग प्रभावित हुए और छोटे व्यवसाययों के खिलाफ 2021 से साइबर अपराधों में 300% की वृद्धि हुई है भारत में 43% साइबर हमले छोटे व्यवसायों को निशाना बनाते हैं। 

कार्यशाला मे मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए इंडिया बेस्ट एमएसएमई एसोसिएशन उदयपुर के प्रेसिडेंट वाई. एस. सिंघवी ने बताया कि बढ़ते साइबर अपराधों के लिए छोटे-बड़े उद्यमियों को एकजुट होकर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal