विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह का आयोजन


विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह का आयोजन 

गीतांजलि कॉलेज और स्कूल ऑफ नर्सिंग

 
mental  haelth  awareness

उदयपुर 10 अक्टूबर 2023। गीतांजलि कॉलेज और स्कूल ऑफ नर्सिंग ने 7 से 10 अक्टूबर तक "विश्व मानसिक स्वास्थ्य एक सार्वभौमिक है" विषय पर विश्व  मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उदघाटन डॉक्टर विजया अजमेरा,डीन  GCSN, प्रोफेसर डॉ. योगेश्वर पुरी गोस्वामी,   प्रिंसिपल, GSCN,प्रोफेसर दिनेश कुमार शर्मा, प्रिंसिपल, GCSN, और मिस्टर कमलेश जोशी, एकेडमिक ऑफिसर GCSN के द्वारा किया गया। 

g

इस कार्यक्रम के अंतर्गत आशाधाम के लोगों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसमें मानसिक स्वस्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर आधारित नुकड़ नाटक प्रदर्शित किया गया, इसके अलावा खेल कूद, चित्रकरिता एवं गायन जैसी गतिविधियाँ भी की गई। 

साथ ही लघु फिल्मों की प्रदर्शनी, पोस्टर प्रतियोगिता और मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित विभिन्न मॉडलों की प्रदर्शनी आयोजित की गई। पोस्टर प्रतियोगिता में पहले, दूसरे और तीसरे  स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal