उदयपुर 6 सितंबर। जवाहर नवोदय विद्यालय मावली में दिनांक मंगलवार को संभाग स्तरीय योग प्रतियोगिता (छात्रा वर्ग) का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक मावली कैलाश कँवर राठौड रही एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सकीना ताज पूर्व प्राचार्य नवोदय विद्यालय मावली ने की। विशि ष्ठ अतिथि रतन सिंह सी.आई.मावली एवं इलियास खान समन्वय एन.एल.आई. मावली उदयपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ महबूब अली ने मुख्य अतिथि व अध्यक्ष एवं अतिथियों का बुके व शॉल उपरणा द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए।
प्रत्येक कलस्टर से 15 प्रतिभागी भाग ले रहे
प्राचार्य द्वारा बताया गया कि संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जयपुर संभाग के कुल 58 नवोदय विद्यालय है। जिन्हें तीन कलस्टर जयपुर, करनाल व उदयपुर में विभक्त किया गया है जिसमें प्रत्येक कलस्टर से 15 प्रतिभागी संभाग स्तरीय योग प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। इन 45 प्रतियोगियों में से श्रेष्ठ 15 प्रतियोगी लखनउ संभाग के जवाहर नवोदय विद्यालय श्रावस्ती में नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेगी।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में उरी फिल्म के संवाद के माध्यम से खिलाड़ियों में जोश पैदा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सकीना ताज के द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों के साथ खेल के ही महत्ता के बारे में बताया और उदयपुर नवोदय के नवाचारों की प्रशंसा की।
उदयपुर संकुल की छात्राओं का प्रदर्शन रहा सराहनीय
मुख्य अतिथि द्वारा निकाले गए ड्रॉ में अंडर-14 में उत्तानपादासन व गर्भासन एवं अंडर-17 में सर्वांगासन व चक्रासन और अंडर-19 वर्ग में पश्चिमोत्तानासन व पूर्ण शलभासन योगासन किये गये। जिनमें उदयपुर संकुल की छात्राओं द्वारा किया गया । प्रतियोगिता में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक व शिक्षिका गजे सिंह व सुनिता मंगकोई द्वारा मुख्य अतिथि को योगासनों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से नियुक्त किये गये अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन मोहन एम पीजीटी गणित द्वारा किया गया । समस्त कार्यक्रम का सफल संचालन निवेदिता चन्द्रावत, टीजीटी सामाजिक विज्ञान व अंकुर मोदी टीजीटी अंग्रेजी द्वारा किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal