उदयपुर - शहर के सुखेर थानाक्षेत्र के भुवाणा इलाके में सोमवार को एक युवक की लाश सड़क किनारे पड़ी हुई मिली जिस से आस पास के लोगों में अफरा तफरी अक माहौल हो गया।
लोगों ने तुरंत घटना की सुचना पुलिस को दी जिसपर , थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत अपनी टीम के साथ मोके पर पहुंचे। मृतक के साहव को पोस्टमॉर्टम के लिए तुरंत एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया।
थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया की दरअसल जानकारी में आया था की किसी ने एक युवक की हत्या कर उसके शव को सड़क पर फेंक दिया है , लेकिन मोके पर आने के बाद देखने पर लग रहा है की यह हत्या का मामला नहीं है , साथ ही डॉक्टर्स का भी कहना है की मृतक के शव पर कोई अन्य चोट के निशान नहीं पाए गए है जिस से कहीं भी ऐसा प्रतीत हो की यह हत्या है। हो सकता है की रात के समय अँधेरे में गिरने और चेरे पर चोट आने से मौत हो गई हो।
उन्होंने कहा की साथ ही मृतक की लाश 36 घंटो से अधिक पुराणी है जिस से वह तोड़ी ख़राब इस्थिति में भी पाई गई है। हालाँकि अब पोस्ट मोर्टमें होने पर ही साफ हो पाएगा की मौत किन कारणों से हुई है। साथ ही मृतक की अभी तक कोई पहंचान नहीं हो पाई है और उसकी पहचान कर उसके परिजनों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal