उदयपुर 27 फरवरी 2023 । उदयपुर जिला पुलिस और अलंकार फाउंडेशन की ओर से नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज इस अभियान से जुड़े लोग आई.जी अजय लांबा से मिलने पहुंचे।
इस अवसर पर आई.जी से मिलने पहुंचे अलंकार फाउंडेशन के अध्यक्ष देव किशन शर्मा ने बताया कि एमडी एमए (मादक प्रदार्थ) और चाइनीस हुक्के की वजह से बहुत से मरीज बढ़ते जा रहे हैं ।
लगातार युवा वर्ग में इन चीजों का नशा बढ़ता ही जा रहा है जो की उनके भविष्य के लिए एक चिंता का विषय है। इसी चिंता को लेकर आईजी को इससे अवगत करवाया गया है।
वही आईजी अजयपाल लांबा ने अलंकार फाउंडेशन को आश्वासन दिया है कि बहुत ही जल्द ही 7 जिलों के अंदर अभियान चलाकर पूरे प्रदेश को नशा मुक्त किया जाएगा। अभी वर्तमान में अलंकार फाउंडेशन की ओर से नशा मुक्ति अभियान उदयपुर और राजसमंद में चलाया जा रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal