उदयपुर 25 नवंबर 2024। युवा कांग्रेस ने नगर निगम महापौर जी एस टांक के निवास के बाहर कचरा रखकर शहर में जगह-जगह खुले में फैले कचरे की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया।
सिद्धार्थ सोनी और नीरज मेघवाल के नेतृत्व में कांग्रेस के युवाओं ने क्षेत्र का कचरा एकत्र कर महापौर के निवास के बाहर रख दिया। इस प्रदर्शन में रमेश मेघवाल, आदित्य शर्मा, चंदन, हार्दिक तेली, देव खंडेलवाल, दिलीप, और बंटी परमार जैसे युवा कार्यकर्ता शामिल हुए।
युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उदयपुर में खुले में कचरे के कारण न केवल स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों के सामने भी शहर की छवि खराब हो रही है।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि जहां-जहां खुले में कचरा फेंका जा रहा है, वहां पहले की तरह कचरा संग्रहण के लिए कंटेनर दोबारा स्थापित किए जाएं। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी आग्रह किया कि कचरा उठाने वाली गाड़ियों की आवृत्ति दिन में दो से तीन बार सुनिश्चित की जाए ताकि यह समस्या जड़ से समाप्त हो सके। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर जल्द ही समाधान नहीं निकाला गया तो वे और बड़े आंदोलन करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal