दुर्घटना में मारे गए युवक के परिजनों ने किया नेत्रदान


दुर्घटना में मारे गए युवक के परिजनों ने किया नेत्रदान 

कल रात बारापाल पुलिया पर आपस में दो मोटरसाइकिल टकराने से हुई थी मौत

 
eye donation

उदयपुर 11 नवंबर 2022 । नेत्रदान महादान को साकार करते हुए कल गुरुवार रात ज़िले के बरापाल पुलिया के पास दो मोटरसाइकल सवार के आपस मे टकराने से दो युवको की मौत हो गयी थी , इनमे से एक मृतक युवक निखिल मीणा के परिजनों ने उनकी आंख महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के नेत्र रोग बिभाग में स्वेच्छा से दान किया। 

मृतक निखिल मीणा के पिता मांगीलाल मीणा ने बताया कि उनका बच्चा भले ही अब इस दुनिया मे नही रहा लेकिन उसकी आंखें अभी भी इस दुनिया को देख सकेंगी। 

सहायक पुलिस निरीक्षक मनोहर सिंह ने बताया कि दीपक हरिजन निवासी जावर माइंस तथा निखिल मीणा निवासी बारापाल दोनो अपनी अलग अलग दुपहिया वाहनों पर जा रहे थे, इनकी गाड़ियों कि आमने -सामने से भिड़ंत हुई। दीपक के परिजनों ने निखिल के ऊपर आरोप लगाते हुए गोवर्धन विलास थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई, तो दूसरी ओर निखिल के परिजनों ने भी लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज करवाया है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal