कहते हैं कि भले ही कोई आपका साथ दे या ना दे, आपका साया या कहें परछाई हमेशा साथ देती है..... लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि आज ऐसा दिन है जब आपका साया आपके साथ नहीं होगा। ये कोई चमत्कार या - दैवीय घटना नहीं बल्कि खगोलीय घटना है, जिसे नो शेडो डे या फिर जीरो शेडो डे के नाम से जाना जाता है। दरअसल, यह वह दिन होता हैं, जब दिन के एक खास समय पर सूर्य हमारे सिर के ठीक ऊपर आ जाता है। इस कारण हमारी छाया ही नहीं बन पाती, इस घटना के कारण सूर्य आकाश में अपने चरम पर पहुँच जाता है। छाया की लंबाई में काफी कमी आ जाती है। व्यावहारिक रूप से अदृश्य हो जाता है। इस स्थिति को नो या जीरो शेडो और इस खास दिन को जीरो शेडो डे कहा जाता है।
बीएन विवि के फिजिक्स डिपार्टमेंट के हैड देवेंद्र पारीक ने बताया कि जीरो शेडो डे की पिछली घटना इसी साल अप्रेल में हो चुकी है और अब 18 अगस्त को ये घटना फिर होने वाली है। ये घटना तब होती है, जब सूर्य हमारी धरती के बिल्कुल ऊपर आ जाता है। जिसके कारण किसी भी चीज की परछाई नहीं बनती।
अगर आप सोच रहे हैं कि इस दिन हमारी परछाई बिल्कुल गायब हो जाती है तो आप गलत हैं। इस दिन सूर्य की किरणें लंबवत पड़ती है। जिस वजह से हमारी परछाई इधर-उधर न बनकर बिलकुल हमारे पैरों के नीचे बनती है। और यही कारण है कि वो हमें दिखाई नहीं देती है।
शनि होगा पृथ्वी के सबसे करीब और दिखेगा सुपरमून
अगस्त माह के अंत तक कई और खगोलीय घटनाएं आपको अचंभित करेंगी। इनमें 27 अगस्त को शनि पृथ्वी के सर्वाधिक करीब पहुंचेगा और सुनहरे तारे की तरह चमकता नजर आएगा। इसमें पश्चिम में सूर्य अस्त हो रहा होगा, तभी पूर्व दिशा में शनि उदय हो रहा होगा। वहीं, इस माह की आखिरी खगोलीय घटना सूपरमून की होगी, जो 31 अगस्त की रात देखने को मिलेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal