AJIO पर लॉन्च हुआ ब्रिटिश फैशन ब्रांड ASOS


AJIO पर लॉन्च हुआ ब्रिटिश फैशन ब्रांड ASOS

3000 से अधिक स्टाइलिश रेंज के साथ भारत में धमाकेदार एंट्री

 
British Fashion Brand now available on Reliance AJIO Retail Platform

मुंबई 24 August: भारत के प्रमुख फैशन ई-टेलर AJIO ने ब्रिटिश फैशन ब्रांड ASOS को भारत में पहली बार लॉन्च किया है। ग्लोबल फैशन में अपनी खास पहचान बनाने वाला यह ब्रांड अब भारतीय ग्राहकों के लिए विशेष रूप से AJIO पर उपलब्ध होगा। ASOS ने अपने ASOS डिज़ाइन, ASOS एडिशन, ASOS ल्यूक्स और मिस सेल्फ्रिज जैसे ब्रांड्स के 3000 से अधिक विकल्प पेश किए हैं, जिन्हें हर महीने नए कलेक्शन के साथ बढ़ाने का लक्ष्य है।

AJIO के सीईओ, विनीथ नायर ने कहा, "भारत में अंतरराष्ट्रीय फैशन की बढ़ती मांग के बीच ASOS का आगमन सही समय पर हुआ है। यह कदम AJIO की ब्रांड पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा।" ASOS के सीईओ, जोस एंटोनियो रामोस ने कहा, "AJIO के माध्यम से भारतीय बाजार में प्रवेश कर हम बेहद उत्साहित हैं।" ASOS के इस लॉन्च के साथ, AJIO ने अपने अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के पोर्टफोलियो को दोगुना कर दिया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal