महिन्द्रा की ऑल न्यू कामपेक्ट XUV 3XO KS Automobiles पर लॉच


महिन्द्रा की ऑल न्यू कामपेक्ट XUV 3XO KS Automobiles पर लॉच

15 May से बुकिंग शुरू हो गई है एवं महिंद्रा के वेबसाईट पर भी बुकिंग कर सकते हैं

 
Udaipur Mahindra car Dealer KS Automobiles, Mahindra XUV 3XO Launched in Udaipur, But Mahindra XUV 3XO in Udaipur

महन्द्रिा एण्ड महिन्द्रा (#Mahindra) के नये एवं बहुप्रतिक्षित कामपेक्ट XUV 3XO मॉडल का अनावरण मंगलवार, 14 May को उदयपुर में स्थित KS Automobiles पर किया गया। इस अवसर पर के. एस. ऑटोमोबाईल्स के निदेशक श्री सुनिल कुमार परिहार, श्री आकाश परिहार, एवं कस्टमर केयर मेनेजर श्री गुलशन एवं एरिया ऑफिस ट्रेनर श्री कुणाल साँखला उपस्थित थे।

इस अवसर पर कम्पनी के निदेशक सुनिल कुमार परिहार ने बताया  कि All New XUV 3XO (#XUV3XO) को नये जमाने के प्रामाणिक Mid SUV की तलाश करने वालों के लिए बनाया गया है। यह 3XO के बोल्ड और मसक्यूलर लुक के साथ बेस्ट इन क्लास फिचर्स एवं महिन्द्र की रिलायबिलीटी के साथ उपलब्ध है।

3XO की विशेषताओं के बारें में बताते हुए आकाश परिहार ने बताया की यह 3XO पेट्रोल एवं डीजल इंजन के साथ Manual & Automatic Transmission में उपलब्ध है, जिसमें पेनारोमीक सनरूफ (स्काईरूफ) व अडास लेवल-2 के सेफ्टी फिचर्स दिये गये है।

KS Automobiles XUV 3XO booking Open

यह 3XO Alexa के साथ प्रस्तुत किया है और हरमन कार्डन का म्यूजिक सिस्टम एवं एड्रीनोक्स एप्लीकेशन, वायरलैस मोबाईल चार्जर, नेवीगेशन, सिक्स एयरबेगस, चारोें डिस्कब्रेक, क्लाईमेट कंट्रोल जेसी सुविधा भी शामील है। इन सभी नवीनतम तकनीकों एवं प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल ग्राहकों को एक सहज एवं आरामदायक अनुभव प्रदान करने के लिए महिन्द्रा सदैव प्रयासरत रहा है।

कार्यक्रम कें अन्त में कम्पनी के महाप्रबंधक श्री नावेद खान ने उपस्थित अतिथियों एवं ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया की 3XO की किमत पेट्रोल मॉडल में Rs. 7.49 लाख. से शुरू होकर Rs. 15.48 लाख (Ex शोरूम) तक, एवं डीज़ल मॉडल में Rs. 9.99 लाख से शुरू होकर Rs. 14.99 लाख तक (Ex शोरूम) है। नये 3XO की बुकिंग 15 May से शुरू की जा चुकी है, एवं पहले ही दिन 325 3 XO  बुक की जा चुकी है।

साथ ही 3 XO के ग्राहकों के लिए महिन्द्रा ने अपनी वेबसाईट पर ऑन लाईन बुकिंग की सुविधा भी लांच की है। इसमें ग्राहक उपलब्ध विकल्पों जैसे इंधन, बैठक क्षमता, रंग आदि में से अपनी पंसद के अनुसार विकल्प का चयन कर ऑन लाईन बुकिंग भी कर सकता है, जो कि 3 XO के ग्राहकों को एक नया अनुभव प्रदान करेगा। अधिक जानकारी के लिए ग्राहक मादडी स्थित शोरूम में सेल्सटीम के साथ अपने विचार एवं रूचि साझा कर सकते है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal