अर्थ के डॉ अरविंदर सिंह का अमेरिकन बोर्ड सर्टिफिकेशन में चयन


अर्थ के डॉ अरविंदर सिंह का अमेरिकन बोर्ड सर्टिफिकेशन में चयन

सौंदर्य क्लीनिकल कॉस्मेटिक्स क्षेत्र का श्रेष्ठ्तम  प्रमाणपत्र

अर्थ ग्रुप के सीईओ डॉ अरविंदर सिंह ने फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।  डॉ सिंह क्लीनिकल कॉस्मेटोलॉजी और सौंदर्य के क्षेत्र में सर्वाधिक प्रतिष्ठित अमेरिकन बोर्ड में चयनित हुए। अमेरिकन बोर्ड क्लीनिकल कोस्मेटॉलजी और एस्थेटिक्स यानी सौंदर्य शास्त्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च स्थान रखती है और इसके द्वारा चयनित हो कर डा सिंह ने उदयपुर का नाम गौरवान्वित किया है।  

इसकी लेवल 1 लेवल 2 की ट्रेनिंग हेतु डॉ सिंह को दुबई आमंत्रित किया गया है।  फाइनल सर्टिफिकेशन के लिए डॉ सिंह दिसंबर में अमेरिका भी जायेंगे। इस ट्रेनिंग में चेहरे के दाग हटाना, अत्याधुनिक लेज़र तकनीकों द्वारा बाल हटाना, चेहरे के पिगमेंट को खत्म करना, मेडिकल फेशियल , चेहरे की झुर्रिया हटाना, बिना सर्जरी बॉडी चेहरे को मनचाहा आकार देनाएंटी एजिंग ट्रीटमेंट , बोटॉक्स, फ़िलर थ्रेड जैसी आधुनिक तकनीकों का सुरक्षित उपयोग कर चेहरे तथा शरीर को सुंदर बनाना जैसी महत्वपूर्ण विद्याओं को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार राजस्थान में उपलब्ध कराया जायगा। 

 

डॉ सिंह ने पहले ही कनाडा से कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी तथा जर्मनी, स्वीडन अमेरिकन कॉउन्सिल से क्लीनिकल कॉस्मेटोलॉजी में फ़ेलोशिप से प्राप्त की हुई है और भारत की पहली क़्वालिटी प्रमाणित अर्थ स्किन फिटनेस की स्थापना उदयपुर में की हुई है। 

 
Dr Arvinder Singh CEO Arth Skin Fitness Facial Injectables Aesthics Certified Sweden

अर्थ ग्रुप के सीईओ डॉ अरविंदर सिंह ने फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।  डॉ सिंह क्लीनिकल कॉस्मेटोलॉजी और सौंदर्य के क्षेत्र में सर्वाधिक प्रतिष्ठित अमेरिकन बोर्ड में चयनित हुए। अमेरिकन बोर्ड क्लीनिकल कोस्मेटॉलजी और एस्थेटिक्स यानी सौंदर्य शास्त्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च स्थान रखती है और इसके द्वारा चयनित हो कर डा सिंह ने उदयपुर का नाम गौरवान्वित किया है।

इसकी लेवल 1 व लेवल 2 की ट्रेनिंग हेतु डॉ सिंह को दुबई आमंत्रित किया गया है।  फाइनल सर्टिफिकेशन के लिए डॉ सिंह दिसंबर में अमेरिका भी जायेंगे। इस ट्रेनिंग में चेहरे के दाग हटाना, अत्याधुनिक लेज़र तकनीकों द्वारा बाल हटाना, चेहरे के पिगमेंट को खत्म करना, मेडिकल फेशियल , चेहरे की झुर्रिया हटाना, बिना सर्जरी बॉडी व चेहरे को मनचाहा आकार देना,  एंटी एजिंग ट्रीटमेंट , बोटॉक्स, फ़िलर व थ्रेड जैसी आधुनिक तकनीकों का सुरक्षित उपयोग कर चेहरे तथा शरीर को सुंदर बनाना जैसी महत्वपूर्ण विद्याओं को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार राजस्थान में उपलब्ध कराया जायगा।

डॉ सिंह ने पहले ही कनाडा से कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी तथा जर्मनी, स्वीडन व अमेरिकन कॉउन्सिल से क्लीनिकल कॉस्मेटोलॉजी में फ़ेलोशिप से प्राप्त की हुई है और भारत की पहली क़्वालिटी प्रमाणित अर्थ स्किन व फिटनेस की स्थापना उदयपुर में की हुई है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal