आज़ादी का अमृत महोत्सव: म्यूजियम, स्मारकों में 15 अगस्त तक नहीं लगेगा टिकट

आज़ादी का अमृत महोत्सव: म्यूजियम, स्मारकों में 15 अगस्त तक नहीं लगेगा टिकट

5 से 15 अगस्त तक सभी सरकारी म्यूजियम और स्मारकों में पर्यटकों की फ्री एंट्री

 
aazadi

भारत में आज़ादी के 75 साल पूरे होने उपलक्ष्य में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं। आज़ादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार ने लोगों को आज़ादी के इस पर्व से जोड़ने के लिए अहम फैसला लिया हैं।  केंद्र सरकार ने बुधवार को ऐलान किया कि 5 से 15 अगस्त तक सभी सरकारी म्यूजियम और स्मारकों में पर्यटकों की फ्री एंट्री होगी। इससे लोग आसानी से इन इमारतों में जा सकते हैं। इसके बारे में जान सकते हैं।

azadi ka amrit mahostav

एएसआई के स्‍मारक-2 न‍िदेशक डॉ. एनके पाठक की ओर से बुधवार को आदेश जारी कर आदेश द‍िए गए हैं क‍ि 5 अगस्‍त से सभी स्‍मारक, पुरातत्‍व स्‍थल और संग्रहालयों आद‍ि को दर्शकों के अवलोकनार्थ पूरी तरह से फ्री क‍िया जा रहा है। इन स्‍थलों पर क‍िसी प्रकार का कोई शुल्‍क वसूल नहीं क‍िया जाएगा। इस संबंध में आदेश सभी क्षेत्रीय न‍िदेशकों और संबंध‍ितों को प्रेष‍ित कर द‍िए गए हैं।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal