अर्थ के डॉ अरविंदर सिंह ने क्लीनिकल कोस्मेटोलॉजी में अमेरिकन बोर्ड की योग्यता प्राप्त की


अर्थ के डॉ अरविंदर सिंह ने क्लीनिकल कोस्मेटोलॉजी में अमेरिकन बोर्ड की योग्यता प्राप्त की

डॉ सिंह भारत के चुनिंदा डॉक्टर्स में शामिल 

 
Arth Skin and Fitness Dr Arvinder Singh Aesthetic Medicine American Academy of Aesthetic Medicine

अर्थ ग्रुप के सीईओ डॉ अरविंदर सिंह ने उदयपुर के नाम को पुनः बुलंदियों पर पहुँचाया और अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ़ एस्थेटिक मेडिसिन के लेवल 1  व  2 को क्लियर कर भारत के चुनिंदा क्लिनिक्ल कॉस्मेटोलॉजिस्ट व एस्थेटिक्स में शामिल हो गए है।

डॉ सिंह ने कनाडा से पहले भी कॉसमेटिक डर्मेटोलॉजी की योग्यता हासिल की हुई है। इस के अंतर्गत चेहरे के पिगमेंट, मेलस्मा, मुहाँसे, मुहाँसों के दाग, लेज़र ट्रीटमेंट, चेहरे को सुंदर व एंटी एजिंग के लिए बोटॉक्स, डर्माफिलर, फेस लिफ्ट, इत्यादि का इलाज़ इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स के अनुसार अब राजस्थान में उपलब्ध हो सकेगा। अर्थ स्किन एंड फिटनेस ने पहले भी भारत के प्रथम क्वालिटी प्रमाणित सेंटर होने का गौरव प्राप्त किया है।

डॉ सिंह ने बताया कि अर्थ की कई शहरों में और शाखाएं शीघ्र आ रही हैं और अर्थ फ्रेंचाइजी मॉडल पर भी कार्य करेगा।  अर्थ कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी में जल्द ही इंटरनेशनल मानकों के आधार पर सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्सेज़ आरम्भ कराएगा जिससे की रोज़गार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal