अर्थ स्किन फिटनेस डबल सम्मान प्राप्त करने वाला उदयपुर का पहला व एकमात्र स्किन सेंटर


अर्थ स्किन फिटनेस डबल सम्मान प्राप्त करने वाला उदयपुर का पहला व एकमात्र स्किन सेंटर

 
Arth Skin and Fitness Award by health minister best cosmetic centre in udaipur best skin care clinic in udaipur

स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदान किए 2 अवॉर्ड्स

अपनी उत्कृष्ट क्वालिटी का पुनः लोहा मनवाते हुए अर्थ स्किन ने  हाल ही मे जयपुर के समारोह में कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी, मेडिकल लेजर व न्यूट्रीशन के क्षेत्र में अवार्ड हासिल किए।

अर्थ स्किन पर लेज़र हेयर रिमूवल, मेडिकल लेज़र, मेडिकल फेशियल, एंटी एजिंग आदि के महत्वपूर्ण ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं। अर्थ के डा अरविंदर सिंह व डा दीपा सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री माननीय प्रसादी लाल मीणा से अवार्ड प्राप्त किया।

Arth Skin Fitness Udaipur Beauty Clinic

अर्थ स्किन का एक और सेंटर जयपुर में सितंबर माह से आरंभ हो रहा है। अर्थ शीघ्र ही राष्ट्रीय स्तर का इंस्टीट्यूट ऑफ एस्थेटिक मेडिसिन, कॉस्मेटोलॉजी व लेज़र ट्रेनिंग शुरू कर रहा है जोकि हिंदी, इंग्लिश व पंजाबी तीन भाषाओं में सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्सेज उपलब्ध कराएगा।

अर्थ स्किन को भारत का पहला क्वालिटी प्रमाणित सेंटर होने का दर्जा प्राप्त है तथा पहले भी अर्थ को राज्य व संभागी स्तर पर कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal