1 से 15 अगस्त तक पर्यटन स्थलों पर लोक प्रस्तुतियां


1 से 15 अगस्त तक पर्यटन स्थलों पर लोक प्रस्तुतियां 

रोज़ाना कलाकारों द्वारा अलग-अलग ग्रुप में प्रस्तुतिंयां दी जाएगी

 
dance

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत राज्य के प्रत्येक ज़िले में 1 से 15 अगस्त कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पर्यटन विभाग द्वारा सभी ज़िलो में स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा लघु सांस्कृतिक प्रस्तुति आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। 

सभी ज़िलों के पर्यटन कार्यलयों को प्रत्येक प्रस्तुति के लिए रोज़ाना 10 हज़ार रुपए रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके लिए विभाग को 1.50 लाख रुपए का बजट दिया गया हैं। यह सभी प्रस्तुतियां समस्त ज़िलों में स्थित महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों, स्मारकों इत्यादि पर आयोजित किए जाएंगे। रोज़ाना कलाकारों द्वारा अलग-अलग ग्रुप में प्रस्तुतिंयां दी जाएगी। इससे कई कलाकारों को अपनी कला दिखाने का मौका मिलेगा।  

पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। इसके लिए विभाग की सोशल मिडिया टीम की सहायता से स्टोरीज और कार्यक्रम को अमृत महोत्सव पोर्टल पर अपलोड करेंगे। 

इन पर्यटन स्थलों पर आयोजित होगी लोक प्रस्तुतियां

लोक कला मण्डल, फतह सागर, दूध तलाई, सहेलियों की बाड़ी, मोती मगरी, आहड़ म्यूज़ियम में लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal