करबला के शहीद और पैगमबर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद (स. अ.) के नवासे इमाम हुसैन (अ.स.) की याद में बुधवार 03 अगस्त 2022 (6 मुहर्रम) को बोहरवाड़ी स्थित कम्युनिटी हॉल में बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी की ओर से हर साल की तरह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 172 युनिट रक्तदान किया गया। शिविर में पुरुषों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी रक्तदान किया।
पहले चरण में सवेरे महाराणा भूपाल चिकित्सालय की ब्लड बैंक एवं शाम को सरल ब्लड बैंक के लिये रक्तदान किया गया। शिविर में नाश्ते का प्रबंध द उदयपुर अर्बन बैंक की तरफ से किया गया; वहीँ फखरुद्दीन रंग वाला की तरफ से रक्तदाताओ को गिफ्ट दिया गया। एचडीएफसी बैंक द्वारा भी गिफ्ट का प्रबंध किया गया।
बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष अनीस मियाजी ने बताया की इंसान का खून ही इंसान के काम आता है। इमाम हुसैन ने 1400 साल पहले इंसानियत को ज़िंदा रखने के लिए अपनी और अपने 72 साथियो की क़ुरबानी करबला के मैदान में पेश की। इंसानियत को कायम रखने के लिए अपने खून का अतिया पेश कर अकीदतमंदो ने इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि पेश की।
रक्तदान शिविर के पहले चरण के मुख्य अतिथि उदयपुर डिवीजन, चीफ कंसरवेटर ऑफ फोरेस्टस राज कुमार जैन रहे। दूसरे चरण में विशिष्ट अतिथि आर.एन.टी मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सपल डॉ लाखन पोसवाल और विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) चंदरशील ठाकुर एवं उप महापौर पारस सिंघवी रहे। इस मौके पर दाऊदी बोहरा जमात के अध्यक्ष अब्बास आली नाथ, सचिव ज़ाकिर पंसारी, बोहरा युथ संसथान के अध्यक्ष लियाकत अमर और सचिव यूसुफ अली आरजी, वार्ड 57 की स्थानीय पार्षद शहनाज़ अयूब मौजूद थे।
दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया की शिविर में बोहरा युथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष अनीस मियाजी, सचिव सरफ़राज़ राज, उपाध्यक्ष असगर मोमिन, कोषाध्यक्ष खुर्शीद सबील वाला, कन्वीनर फ़िरोज़ टिन वाला, फखरुद्दीन रंगवाला, शब्बीर नासिर, ताहिरा राज, डॉ रेहाना बानू, आशिक रंग वाला, शब्बीर नायब, हामिद महू वाला, मोहम्मद ज़री वाला, अकील गुरावाला, माजिदा साबिरा फतह और बोहरा यूथ कुवैत के कनवीनर अली वागपुरा वाला ने अपना सहयोग प्रदान किया।
रक्तदान शिविर में आरएनटी टीम के डॉ वंदना छाबरा, डॉ मनीष, प्रमोद कुमार, समा कुमारी, हिमांशु, निकिता, मीनल खंडेलवाल, मनोहर लाल मीना, नरेन्द्र पटेल और हेमराज साल्वी ने सहयोग दिया तथा सरल ब्लड बैंक की टीम से डॉ सुरेश दांगी, योगेन्द्र, विक्रांत सिंह, हेमराज साल्वी, राजेंद्र सिंह, नितेश दांगी एवं माया साल्वी का सहयोग रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal