अर्थ के डा सिंह को प्रतिष्ठित अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ एस्थेटिक मेडिसिन की सदस्यता


अर्थ के डा सिंह को प्रतिष्ठित अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ एस्थेटिक मेडिसिन की सदस्यता

 
Dr Arvinder Singh Udaipur

अर्थ ग्रुप के सीईओ तथा वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ अरविंदर सिंह को हाल ही में प्रतिष्ठित अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ़ एस्थेटिक मेडिसिन की सदस्यता प्रदान की गई। यह प्रतिष्ठित सदस्यता विश्व के चुनिंदा डॉक्टर्स को ही प्रदान की जाती है। यह उपलब्धि उनको एसथेटिक मेडिसिन व कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु प्रदान की गई।

डॉ सिंह ने विगत वर्षों में कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी व एस्थेटिक मेडिसिन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए। डॉक्टर सिंह ने सफलतापूर्वक मेडिकल लेजर, एंटी एजिंग, बटॉक्स, फिलर, नॉनसर्जिकल फेसलिफ्ट, चेहरे के दाग हटाना आदि विषयों पर राजस्थान में सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं दी और हजारों मरीजों का विश्वास प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त डॉ सिंह ने एकेडमिक क्षेत्र में देश विदेश में विभिन्न डॉक्टर्स व नर्सेज को ट्रेनिंग प्रदान की। डॉ सिंह को उनकी कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी की विशेष उपलब्धियों के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री राजस्थान स्वास्थ्य मंत्री महाराष्ट्र के गवर्नर आदि से विभिन्न प्रकार के सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub