ज़ी मीडिया से अलग हुए जोनल हेड डॉक्टर देवेंद्र पाठक


ज़ी मीडिया से अलग हुए जोनल हेड डॉक्टर देवेंद्र पाठक 

अब संभालेंगे एक नए चैनल की अहम जिम्मेदारी

 
Devendra Pathak

खबर है कि देवेंद्र पाठक ने ज़ी मीडिया को अलविदा कह दिया हैl  फिलहाल जी मीडिया में देवेंद्र पाठक राजस्थान से जोनल हेड के पद पर जी नेटवर्क चैनल्स के सेल्स रेवेन्यू का कार्य राजस्थान से देख रहे  थे l 6 वर्ष पूर्व ईटीवी न्यूज़ नेटवर्क के हेड सेल्स मार्केटिंग पद को छोड़कर जी मीडिया से जुड़े थे l

उड़ती हुई खबर यह भी है कि डॉ देवेंद्र पाठक ने जी मीडिया में अपनी पारी को विराम देकर राजस्थान के उभरते हुए एवन A1 चैनल के मजबूत स्तंभ के तौर पर जुड़ रहे हैंl उनके A1 मैं शामिल होने की खबर से पूरी A1 वन टीम में अच्छा खासा उत्साह उमड़ पड़ा है। 

मीडिया  जगत में 20 वर्षों का लंबा अनुभव रखने वाले  देवेंद्र पाठक जी मीडिया से पहले ईटीवी न्यूज़ नेटवर्क, 94.3 माय एफएम रेडियो, अमर उजाला, आंध्र ज्योति एवं दैनिक भास्कर जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में नेशनल हेड यूनिट हेड स्टेशन हेड जैसे उच्च पदों पर कार्य कर चुके हैं l

शिक्षा मैं इंजीनियरिंग स्नातक बीटेक, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन एवं हाल ही डॉक्टरेट पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाले डॉक्टर देवेंद्र पाठक न केवल हिंदुस्तान की मीडिया इंडस्ट्री के जाने-माने हस्ती है बल्कि उन्हें अपने व्यवहार और रिलेशनशिप के दम पर शत प्रतिशत सेल्स रेवेन्यू टारगेट अचीवमेंट के लिए जाना जाता है क्योंकि उनकी गिनती कॉर्पोरेट & रिटेल जगत में बेहतर रिटर्न ऑफ इन्वेस्टमेंट देने वाला मीडिया सोलुशन प्रोवाइडर और बेहतर मैनेजमेंट के तौर राजस्थान में  की जाती है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal