गांधी दर्शन प्रशिक्षण- विधायक व कलक्टर के हाथ में झाडू देख जुटे शहरवासी

गांधी दर्शन प्रशिक्षण- विधायक व कलक्टर के हाथ में झाडू देख जुटे शहरवासी
 

उदयपुर में संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर, कुछ ही पल में बदली दूधतलाई की तस्वीर

 
collector

दूधलाई पर श्रमदान में साकार हुआ ‘गांधी दर्शन’

उदयपुर, 1 अगस्त 2022। शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा उदयपुर में सोमवार से तीन दिवसीय संभाग स्तरीय गांधी दर्शन आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आगाज हुआ। इस वृहद आयोजन की शुरूआत सोमवार की सुबह दूधतलाई पर श्रमदान के साथ हुई। यहां वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत व जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के नेतृत्व के शहर के प्रमुख गणमान्य लोगों, विभिन्न अधिकारियों, शहरवासियों एवं संभागियों ने श्रमदान कर गांधीजी के दर्शन अनुरूप स्वच्छता का संदेश प्रतिध्वनित किया।  


 स्वच्छता संवारेगी शहर की सूरत:
श्रमदान उपरांत अपने संबोधन में विधायक प्रीति शक्तावत ने कहा कि देश-दुनिया में खुबसूरत शहर उदयपुर में लाखों की संख्या में पर्यटकों का आगमन होता रहता है ऐसे में लगातार स्वच्छता से ही शहर की सुंदरता बनी रह सकती है। उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ रहना जरूरी बताया व कहा कि ऐसे अभियानों में आमजन व जनप्रतिनिधियों की भागीदारी को प्रेरणादायी हैै।

pankaj

कलक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि गांधीजी के सपने के अनुरूप स्वच्छ भारत मिशन की संकल्पना के लिए स्वच्छता को अपनाना होगा। गांधी दर्शन शिविर के माध्यम से संभागियों और शहरवासियों ने आज श्रमदान के माध्यम से गांधी दर्शन को आत्मसात करने की अपनी प्रतिबद्धता उजागर की है वह सराहनीय है। गांधी दर्शन समिति के संयोजक पंकज शर्मा व सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एंबसेडर डॉ. दिव्यानी कटारा ने भी कहा कि स्वच्छ बनाकर ही हम स्मार्ट सिटी का सपना साकार कर सकते हैं ऐसे में जरूरी है कि हम सब मिलकर इस शहर को साफ व सुंदर बनाए।

विधायक व कलक्टर के हाथ में झाडू देख जुटे शहरवासी, कुछ ही पल में बदली दूधतलाई की तस्वीर:
महात्मा गांधी कीे स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने एवं शहर को स्वच्छ व स्वस्थ रखने के लिए विधायक प्रीति शक्तावत, कलक्टर ताराचंद मीणा, संयोजक पंकज शर्मा व समाजसेवी विवेक कटारा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दूधतलाई से जलकुंभी व अन्य अपशिष्ट निकाला और दूधतलाई की पाल पर झाडू निकालकर शहरवासियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। विधायक व कलक्टर एवं जनप्रतिनिधियों व उच्च अधिकारियों के हाथ में झाडू देखकर शहरवासी भी सफाई के लिए जुट गए और कुछ ही पल में पूरे क्षेत्र की सूरत बदल दी। इस अवसर पर वहां मॉर्निंग वॉक पर आये लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई।

 

श्रमदान दौरान नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, जिला परिषद के एसीईओ विनय पाठक, जिला स्तरीय गांधी दर्शन समिति जिला संयोजक पंकज शर्मा, समाजसेवी विवेक कटारा, वर्धा से पहुंचे मुख्य प्रशिक्षक मनोज ठाकरे,  प्रदेश स्तरीय आयोजन समिति सदस्य कोटा के संदीप दिवाकर, जयपुर से प्रशिक्षक रूपेन्द्र सिंह चंपावत, बीकानेर से विजेन्द्र सिंह, जयपुर से सुनील शर्मा, उदयपुर सहसंयोजक सुधीर जोशी, समाजसेवी नवलसिंह चुंडावत, सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एंबेसडर डॉ. दिव्यानी कटारा, एडवोकेट संगीता अरोड़ा विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशिक्षण शिविर में आए संभागी, जिला स्तरीय गांधी दर्शन समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal