उदयपुर 25 दिसंबर 2022। शहर के 22 वर्षीय युवा हमज़ा एन अजमेरी भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट के रूप में कमीशन्ड हुए है। जो की पूरे मेवाड़ के लिए गर्व का विषय है।
हमज़ा ने एयर फोर्स के लिए तैयारी करने से पूर्व उदयपुर के द स्टडी से स्कूलिंग और फिर मुम्बई के सेंट ज़ेवियर से बीइससी किया था। उसके बाद हमज़ा ने शौर्य अकादमी उदयपुर में कर्नल एम एस राठौड़ के मार्गदर्शन में सर्विस सलेक्शन बोर्ड की तैयारी की और सफल हुए।
एयरफोर्स अकैडमी डोंडीगल से प्रारंभिक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद हमज़ा एक फाइटर पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना में कमीशन्ड हुए है।
हमज़ा के पिता नजमुद्दीन सादिक़ इन्वेस्टमेंट कंसलटेंट है एवं माता शेरेबानु भी प्राइवेट कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत है। हमजा की माता शेरेबानु ने बताया कि हमज़ा एक बार एयर फोर्स म्यूजियम देखने गए और वहाँ असली फाइटर जेट्स देख एयरफोर्स जॉइन करने और देश सेवा की प्रेरणा मिली।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal