डॉ. महेन्द्र भानावत को मारवाड़ रत्न सम्मान


डॉ. महेन्द्र भानावत को मारवाड़ रत्न सम्मान

डॉ. भानावत को राजस्थान के लोकसाहित्य एवं जातीय संगीत की विधा और मौखिक परम्पराओं के लिए प्रदान किया जाएगा

 
dr mahendra bhanawat

उदयपुर। मेहरानगढ़ म्युजियम ट्रस्ट जोधपुर द्वारा डॉ. महेन्द्र भानावत को जोधपुर स्थापना दिवस 12 मई को आयोजित समारोह में मारवाड़ रत्न पद्मश्री कोमल कोठारी सम्मान दिया जाएगा।

ट्रस्ट के मुख्य प्रबंध न्यासी जगतसिंह राठौड़ के अनुसार राष्ट्रस्तरीय यह सम्मान डॉ. भानावत को राजस्थान के लोकसाहित्य एवं जातीय संगीत की विधा और मौखिक परम्पराओं के लिए प्रदान किया जाएगा। सम्मानस्वरूप डॉ. भानावत को शॉल, श्रीफल, स्मृतिचिन्ह के साथ 51,000 की राशि भेंट की जायगी। 

समारोह की अध्यक्षता महाराजा श्री गजसिंह करेंगे जबकि मुख्य अतिथि छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय मुम्बई के महानिदेशक सव्यसाची मुखर्जी तथा विशिष्ट अतिथि ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जोधपुर के निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा होंगे।

उल्लेखनीय है कि कई पुरस्कारों से सम्मानित डॉ. भानावत को गत 29 मार्च को ही इतनी ही राशि से मोरारी बापू द्वारा प्रवर्तित श्री काग लोकसाहित्य सम्मान प्रदान किया गया था।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal