उदयपुर की शार्वी का स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी में चयन


उदयपुर की शार्वी का स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी में चयन

शार्वी को राजीव गांधी स्क्लोरशिप फॉर एक्डेमिक एक्सीलेंस स्कीम फॉर स्टडीज इन फॉरेन यूनिवर्सिटी के लिए भी चुना

 
sharvi

उदयपुर 7 अक्टूबर 2022। उदयपुर की प्रतिभावान बेटी शार्वी श्रीमाली का स्कॉटलैंड स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग में चयन हुआ है। उदयपुर के शिवाजी नगर निवासी प्रतिभावान शार्वी ने सीबीएसई से सत्र 2021-22 में बारहवीं कक्षा 96.02 प्रतिशत से उत्तीर्ण की थी।

इस चयनित कोर्स के अंतर्गत शार्वी सितंबर माह 2022 से शुरू हुए सत्र में बीएससी (ऑनर्स) साइकोलॉजी का चार साल का कोर्स पूर्ण कर पढ़ाई करेगी। साथ ही यह कोर्स पूर्ण करने के लिए शार्वी को राजीव गांधी स्क्लोरशिप फॉर एक्डेमिक एक्सीलेंस स्कीम फॉर स्टडीज इन फॉरेन यूनिवर्सिटी के लिए भी चुना गया है।

माता मुक्ता एवं पिता विकास श्रीमाली ने अपनी सुपुत्री की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए शार्वी की इस उपलब्धि का श्रेय समस्त शिक्षकों और इंटरनेशनल साइकोेलोजिस्ट डॉ. अंजु गिरि की प्रेरणा को दिया है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal