दृष्टिबाधित अली असगर बोहरा का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन


दृष्टिबाधित अली असगर बोहरा का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन

भींडर निवासी अली असगर बोहरा का लोक प्रशासन विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ चयन

 
ali asgar bohra

उदयपुर 30 मई 2022 । आरपीएससी ने कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए लोक प्रशासन विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए हुई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। भींडर निवासी अली असगर बोहरा लोक प्रशासन विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन हो गया। 

अली असगर बोहरा बचपन से ही दृष्टिबाधित है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उदयपुर के अंध विद्यालय से प्राप्त की। इसके पश्चात कक्षा 9 एवं 10 की पढ़ाई भींडर के भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से तथा कक्षा 11 एवं 12 की पढ़ाई राणा प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय से पूरी की।

अली असगर बोहरा ने वर्ष 2013 में राजस्थान बोर्ड से कक्षा 12 की कला संकाय की बोर्ड परीक्षा में उदयपुर जिले में टॉप किया था। वर्ष 2013 से 16 तक अली असगर बोहरा ने सुखाडि़या विश्वविद्यालय के आर्ट्स कॉलेज से स्नातक किया। उसके पश्चात उसी कॉलेज से वर्ष 2018 में लोक प्रशासन विषय में एम.ए. की पढ़ाई पूरी की। एम.ए. करने के दौरान ही नवंबर 2017 की नेट परीक्षा में सम्मिलित होकर अली असगर बोहरा ने नेट क्वालीफाई किया। दिसंबर 2018 की नेट परीक्षा में सम्मिलित होकर अली असगर बोहरा ने जूनियर रिसर्च फैलोशिप प्राप्त करने में सफलता हासिल की।

अली असगर बोहरा को अपनी शैक्षिक उपलब्धियों के कारण कई अवार्ड भी मिल चुके हैं। वर्ष 2013 में स्वाधीनता दिवस समारोह पर जिला प्रशासन द्वारा तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री दयाराम परमार के हाथों से अली असगर बोहरा को सम्मानित किया गया। उसी वर्ष गुवाहाटी में अमेरिकन फेडरेशन ऑफ मुस्लिम्स ऑफ इंडियन ओरिजिन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अली असगर बोहरा को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। 

वर्ष 2014 में रिलायंस फाउंडेशन द्वारा अली असगर बोहरा को नीता अंबानी के हाथों सम्मानित किया गया। वर्ष 2015 में महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन द्वारा अली असगर बोहरा को महाराणा फतेह सिंह अवार्ड से सम्मानित किया गया।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal