रेडियो सिटी का मिशन पॉसिबल | बेज़ुबानों की आवाज़ बने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

रेडियो सिटी का मिशन पॉसिबल | बेज़ुबानों की आवाज़ बने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने आरजे सूरी और रेडियो सिटी को बेज़ुबान जानवरो की आवाज़ बनने पर बधाई दी|

 
Mission Possible Adopt Dont Shop Radio City Lakshyaraj Singh Mewar Prince of Udaipur

पिछले 15 दिन से चलायी जा रही रेडियो सिटी की मुहीम "मिशन पॉसिबल" का समापन समारोह महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के दुवारा किया गया| रेडियो सिटी के आरजे सूरी के द्वारा चलायी गई मुहीम "मिशन पॉसिबल" के अंतर्गत उदयपुर के बेज़ुबान जानवरो और इंडीज़ के लिए काम कर रहे 50 युवाओ का सम्मान किया गया|

रेडियो सिटी 91.9 एएफएम पर आरजे सूरी ने पिछले 15 दिनों से अपने शो में श्रोताओ से अपील की के वह बेज़ुबान जानवरो को और इंडीज़ खरीदने की जगह उन्हें गोद ले यानि "अडॉप्ट डोंट शॉप" की थीम पर ये प्रोग्राम चलाया गया|  आरजे सूरी ने स्ट्रीट डॉग जिसका नाम 'ऑडियो' था, को गोद लेने के लिए उदयपुर सिटी से आग्रह किया जिसमे माला मट्ठा और तुलसी भाटिया के प्रयासों से दशहरे के शुभ दिन पर 'ऑडियो' को अपना घर मिल गया|

Mission Possible Adopt Dont Shop Radio City Lakshyaraj Singh Mewar Prince of Udaipur

महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने इसकी सरहाना की और इस मुहिम से जुड़ने वाले हर प्रतिभागी को अपनी और से सम्मानित करने का निर्णय भी किया| दशहरे के दिन शुक्रवार को उन प्रतिभागियों का सम्मान किआ गया जो निस्वार्थ आवारा पशुओ की देख-रेख करते है और समाज के प्रति अपनी भागीदारी निभा रहे है|  महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने आरजे सूरी और रेडियो सिटी को बेज़ुबान जानवरो की आवाज़ बनने पर बधाई दी|

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal