जन्माष्टमी के दिन रीना गमेती को लिया गोद


जन्माष्टमी के दिन रीना गमेती को लिया गोद

 
Adopting a Girld Child Krishna Janmashtmi by Maharaj Shatru Daman Singh Ji Shivrati Vidyapeeth Institute

महाराज शत्रु दमन सिंह जी शिवरती विद्यापीठ संस्थान कि और से हर वर्ष कि भांति श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उदयपुर शहर के युवा उद्योगपति एवम संस्था सदस्य स्वर्गीय श्री कृष्ण-कांत जी कर्णवट के जन्मदिवस पर संस्था कि और से एक बच्चे /बच्ची को गोद लिया जाता है।

संस्था कि कोषाध्यक्ष कृष्णा राठौड़ ने बताया कि संस्था ने इस वर्ष बिना पिता कि पुत्री रीना गमेती को गोद लिया गया। रीना अपनी बहन के साथ रह कर 8वीं कि पढ़ाई कर रही है। रीना के स्कूल की, किताबो/कॉपी और कपड़ों का खर्चा संस्था द्वारा वहन किया जाएंगा। कृष्ण जन्माष्टमी में कृष्ण-कांत कि याद में कृष्णा राठौड़ द्वारा रीना को किताबे /कॉपी दी गई। स्वाभिमान रीना कि माता ने अपनी बच्ची का फोटो देने से मना किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal