जनरल बिपिन रावत और सभी शहीदों को बी एन उदयपुर में श्रदांजलि अर्पित


जनरल बिपिन रावत और सभी शहीदों को बी एन उदयपुर में श्रदांजलि अर्पित

बीएन गर्ल्स महाविद्यालय और एनसीसी की तीनों युनिटो की तरफ से कैंडल मार्च द्वारा श्रदांजली अर्पित की गई।

 
obituary shraddhanjali general bipin rawat bn university

भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय मे प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका सिंह और 11 आर्मी आफीसर्स की Mi 17V5 हेलीकॉप्टर क्रैश दुखांतिका में शहीद होने पर बीएन गर्ल्स महाविद्यालय और एनसीसी की तीनों युनिटो की तरफ से कैंडल मार्च द्वारा श्रदांजली अर्पित की गई। जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के अलावा जो शहीद हुए, उनमे लेफ्टिनेंट कर्नल हर्जिनदर सिंह, ब्रिगेडिएर एल. एस लिडर, विंग कमांडर पी. एस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वॉरन्ट अफसर प्रदीप अरक्कल, जूनियर वॉरन्ट अफसर राणा प्रताप दास, हविलदार सतपाल, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नाइक साई तेजा, नाइक जितेंद्र कुमार और नाइक गुरसेवक सिंह शामिल थे।

General Bipin Rawat Obituary BN University Udaipur

इस अवसर पर जनरल रावत के साथी रहे रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एन.के सिंह (पीवीएस एम, यू वाई एस एम, ए वी एस एम, वी एस एम) ने जनरल रावत के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और गलवान पर जनरल बिपिन रावत की जांबाज़ी से कैसे भारत एक महाशक्ति बनकर उभरा और भी कई पलों को साझा किया जो उन्होंने सेना में साथ बिताए।

General Bipin Rawat Obituary BN University Udaipur

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन प्रदीप कुमार सिंह सिंगोली, प्रेसिडेंट प्रोफेसर नरेश बहादुर सिंह, रजिस्ट्रार परबत सिंह, डीन आर्ट्स डॉ देवेंद्र सिंह सिसोदिया, डीन विधि डॉ आशुतोष पितलिया, जन सम्पर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़, उपसचिव डॉ राजेंद्र पाल् सिंह, डॉ अनिता राठौड़, डॉ हरिओम सिंह, डॉ शैलजा राणावत, डॉ चित्रा शेखावत आदि उपस्थित थे।

General Bipin Rawat Obituary BN University Udaipur

सभी ने मोमबत्तियां जला कर और मौन रखकर श्रदांजलि अर्पित की।  कुछ छात्राओं ने शहीद हुए सभी के पोस्टर्स भी बनाये।

General Bipin Rawat Obituary BN University Udaipur

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal