अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच प्रतिभा, डॉ अंजु गोयल प्रोफेसर एंड हेड ऑफ द डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल केमेस्ट्री, बीएन यूनिवर्सिटी उदयपुर राजस्थान, ने नारी शक्ति शिरोमणी अवॉर्ड प्रतिभा मनोनयन होने पर कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं ने बहुत अधिक विकास किया है, महिला सशक्तिकरण का नारा तभी सार्थक होगा जब समाज के अंतिम छोर पर खड़ी महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी ।
डॉ अंजु गोयल का चयन कार्य स्थली से विकास तक कार्यों का अवलोकन कर अनवरत परीक्षण पर चयन किया गया है। डॉ अंजु गोयल दवा के क्षेत्र में विभिन्न आविष्कार करते हुए महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का कार्य भी कर रही हैं।
अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच संयोजक महावीर प्रसाद ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ-साथ उनके आर्थिक व मानसिक विकास की भी आवश्यकता है।
डॉ अंजू गोयल को बी एन संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रो कर्नल शिव सिंह सारंगदेवोत, सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया और प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने नई दिल्ली में 12 मार्च को होने वाले इंडोनेपाल समरसता मंच द्वारा आयोजित पुरस्कार सम्मान समारोह में नामित होने पर बधाई दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal