CA फाइनल रिजल्ट-उदयपुर की बेटियों दीपशिखा और सबा ने किया नाम रोशन


CA फाइनल रिजल्ट-उदयपुर की बेटियों दीपशिखा और सबा ने किया नाम रोशन 

दीपशिखा जोशी ने 28वीं, सबा नाथ ने 34वीं रैंकिंग हासिल की

 
CA फाइनल रिजल्ट-उदयपुर की बेटियों दीपशिखा और सबा ने किया नाम रोशन
आईसीएआई ने चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। 
 

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने नवंबर 2020 के सीए फाइनल एग्जाम रिजल्ट (ओल्ड और न्यू कोर्स) के रिजल्ट्स की घोषणा कर दी है। उदयपुर की बेटी दीपशिखा जोशी और सबा नाथ ने ऑल इंडिया स्तर पर क्रमशः 28 वीं और 34वी रैंक प्राप्त कर न सिर्फ अपना बल्कि अपने माँ बाप और समाज का नाम रोशन किया है। कोरोना महामारी में पढ़ाई करना मुश्किल था सबसे ज्यादा मुश्किल तब हुई जब एग्जाम की डेट फिक्स नहीं हो रही थी। लेकिन मेहनत करके हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है। यहीं कर दिखाया लेकसिटी की दोनों बेटियों दीपशिखा जोशी और सबा नाथ ने। दीपशिखा जोशी और सबा नाथ दोनी ने टैक्सेशन फील्ड में अपना कैरियर बनाने की बात कही।  

उदयपुर की दीपशिखा जोशी ने सीए परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 28th रैंकिंग पर जबकि सबा नाथ ने 34th रैकिंग पर अपना मुकाम बनाया है। सबा नाथ ने 800 में से 530 नंबर हासिल किए है वहीँ दीपशिखा जोशी 800 में से 536 नंबर हासिल किये। सबा ने अपनी सीए की पढ़ाई ऑललाइन ही की। सबा ने अपनी स्कूलिंग सेंट मेरीज़ सीनियर सेकण्ड्री स्कूल से और अपनी आर्टिकलशिप आज़ाद जैन एन्ड कंपनी उदयपुर से पूरी की है। जबकि दीपशिखा जोशी ने अपनी पढाई सेंट्रल अकैडमी स्कूल से पूरी करते हुए अपनी आर्टिकलशिप शर्मा निशांत एन्ड एसोसिएट्स से पूरी की है।   

उदयपुर टाइम्स से बात करते हुए सबा नाथ ने बताया कि वो इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहेगी।  सबा रोज़ाना 10 घंटे पढ़ाई करती थी। इसमें सबसे ज्यादा उनकी मां ने उनका साथ दिया। सबा की मां सलमा नाथ वर्तमान में गृहणी है और पूर्व में शिक्षिका भी रह चुकी है जबकि पापा जावेद नाथ बिजनेस मेन है। सबा नाथ पूर्व में भी 12th में 94.8% अंक हासिल करते हुए अमेरिकन फेडरेशन फॉर मुस्लिम्स ऑफ़ इंडियन ओरिजन (AFMI) द्वारा गोल्ड मैडल जीत चुकी है। 

28वीं रैंकिंग हासिल करने वाली दीपशिखा जोशी ने उदयपुर टाइम्स को बताया की वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और परिवारवालों को देना चाहती है।  दीपशिखा की माता प्रीति जोशी गृहिणी है जबकि पिता शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमेंट्री) के पद पर कार्यरत है।  

आपको बता दे की आईसीएआई द्वारा संस्थान की तीन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर सीए फाइनल रिजल्ट (ICAI CA Result) जारी किया गया है। इन वेबसाइट्स के अलावा आप एसएमएस से भी रिजल्ट और मार्क्स देख सकते हैं। इसके अलावा आप ई-मेल के जरिए भी अपना रिजल्ट पा सकते हैं। 

ICAI Result: इन वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट
icaiexam.icai.org
caresults.icai.org
icai.nic.in

ईमेल से कैसे पाएं रिजल्ट

अगर आप अपना रिजल्ट अपनी ईमेल आईडी पर भी मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको ICAI के पास रजिस्टर करना पड़ेगा। 31 जनवरी 2021 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आप icaiexam.icai.org पर जाकर रजिस्टर करना होगा। जो कैंडिडेट्स रजिस्टर करेंगे, उन्हें नतीजे जारी होते ही उनका रिजल्ट उनकी ई-मेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।

SMS से कैसे देखें रिजल्ट

सीए फाइनल एग्जाम (ओल्ड कोर्स) के लिए - टाइप करें CAFNLOLD (SPACE) 123456 (यहां 123456 आपका सीए फाइनल एग्जाम का रोल नंबर होगा).. और इसे 57575 पर भेज दें।
जैसे - CAFNLOLD 000128

सीए फाइनल एग्जाम (न्यू कोर्स) के लिए - टाइप करें CAFNLNEW 000128 (और 57575 पर भेज दें)

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal