अर्थ की डॉ. दीपा सिंह को बेस्ट मेडिकल लेज़रव क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजीअवॉर्ड


अर्थ की डॉ. दीपा सिंह को बेस्ट मेडिकल लेज़रक्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजीअवॉर्ड

 
Arth Skin, Arth Group Director Deepa Singh Excellence Award from Sonu Sood

अर्थ की डॉ. दीपा सिंह को सौंदर्य व क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजी के क्षेत्र में जयपुर मे बेस्ट मेडिकल लेज़र व क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट का अवॉर्ड प्रदान किया गया। यह अवॉर्ड मशहूर एक्टर सोनू सूद ने प्रदान किया।

अर्थ स्किन सेंटर लेज़र हेयर रिमूवल, पिगमेंटेशन, मेलासमा, मुहांसे, फेस लिफ्ट आदि स्किन व क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉज़ी के लिए विख्यात है।

Arth Skin, Arth Group Director Deepa Singh Excellence Award from Sonu Sood

डॉ. दीपा सिंह उदयपुर में अर्थ स्किन तथा जयपुर में अर्थ मरुधर स्किन एंड कॉस्मेटिक की निदेशक हैं।  डॉ. दीपा को पहले भी इस क्षेत्र के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर चुकी है और उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, लंदन में भी शामिल किया गया है।

डॉ. दीपा को गवर्नर ऑफ महाराष्ट्र ने लेज़र क्वीन तथा एक्सलेन्स की उपाधि से भी नवाजा है। 

इसके अतिरिक्त उन्हें मेडिकल लेज़र व कॉस्मेटोलॉजी के क्षेत्र के लिए राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री, विभिन्न मीडिया हाउसेस, एनजीओस, एक्टर्स और एक्ट्रेसेस से भी कई बार सम्मान और अवार्ड्स प्राप्त हो चुके है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal