गीतांजली हॉस्पिटल के डॉ. जी. एल. डाड को मिला “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड”
फॉरेंसिक मेडिसिन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला अवार्ड
उदयपुर 8 अक्टूबर 2025। जोधपुर राजस्थान की चिकित्सा और फॉरेंसिक मेडिसिन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विख्यात गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर के पेरामेडिकल प्रिंसिपल डॉ. जी. एल. डाड को राजस्थान एकेडमी ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी (RAFMT) द्वारा प्रतिष्ठित “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें RAJFMTCON-25 के अवसर पर व्यास मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जोधपुर में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। समारोह में प्रदेशभर के वरिष्ठ चिकित्सक, शिक्षाविद और मेडिकल विशेषज्ञ मौजूद रहे।
गीतांजली हॉस्पिटल के पेरामेडिकल प्रिंसिपल डॉ. डाड ने अपने लंबे करियर में मेडिकल एजुकेशन और फॉरेंसिक साइंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। वे अपने उत्कृष्ट ज्ञान, अनुशासन और समर्पण के लिए पूरे देश में सम्मानित नाम हैं। उनकी सेवाओं ने न केवल अनेक विद्यार्थियों को प्रेरित किया है, बल्कि चिकित्सा क्षेत्र में शोध और शिक्षा के नए मानक स्थापित किए हैं।
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगा राम पटेल, विधि, न्याय एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. दीपाली पाठक (आयोजन सचिव) एवं डॉ. पी. सी. व्यास (Organising Chairman, RAJFMTCON-25) ने संयुक्त रूप से यह सम्मान प्रदान किया और कहा कि “डॉ. डाड जैसे वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सा समुदाय के लिए प्रेरणा स्तंभ हैं।”
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिवार ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर डॉ. डाड को हार्दिक बधाई दी है और इसे संस्था के लिए सम्मान का विषय बताया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
