उदयपुर 16 अप्रैल 2025। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में एनएसएस प्रभारी एवं संस्कृत विषय में सहायक आचार्य डॉ सुनीता आर्य का राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट कार्याे के लिए आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया।
ओटीएस जयपुर में 16 अप्रैल को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े तथा उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा द्वारा डॉ आर्य को सम्मानित किया गया। डॉ आर्य ने केंद्र एवं राज्य सरकार की राष्ट्रीय सेवा योजना संबंधित गतिविधियों को समय पर आयोजित करने के साथ ही सामाजिक सेवा एवं जागरूकता के अनेक उत्कृष्ट कार्य किए हैं।
उन्होंने स्वरचित नुक्कड़ नाटकों के मंचन के माध्यम से साइबर सुरक्षा ,महिला सशक्तिकरण ,स्वच्छ भारत अभियान, सड़क सुरक्षा, मतदाता जागरूकता इत्यादि विषयों पर स्वयंसेविकाओं के साथ सार्वजनिक स्थानों जन जागरूकता के अनेक कार्य किए हैं।
साथ ही पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति,वसुधा वंदन, वीरों का वंदन, एक पेड़ मां के नाम, आजादी का अमृत कलश, हर घर तिरंगा अभियान, मेरी माटी मेरा देश, अंगदान महादान, नेत्रदान, व्यक्तित्व विकास सत्र, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार, जल संवर्धन, उपभोक्ता अधिकार जागरूकता, महिला कानून जागरूकता, कच्ची बस्ती में महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, चिकित्सा शिविरों का आयोजन, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, पशु - पक्षी सेवा अभियान, माय भारत पोर्टल संबंधी कार्य, डिजिटल लिटरेसी, युवा संसद,राष्ट्रीय एकता शिविर एवं प्री आर डी कैंप में स्वयंसेविकाओं की भागीदारी इत्यादि महत्वपूर्ण कार्यों को राष्ट्रीय सेवा योजना में कुशलता से संपन्न किया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal