गहलोत सरकार ने पेंशनर्स को दी राहत, कहीं से भी करवा सकेंगे वेरिफिकेशन


गहलोत सरकार ने पेंशनर्स को दी राहत, कहीं से भी करवा सकेंगे वेरिफिकेशन

मुख्यमंत्री ने 82 लाख पेंशनर्स को राहत दी

 
गहलोत सरकार ने पेंशनर्स को दी राहत, कहीं से भी करवा सकेंगे वेरिफिकेशन

सरकार के नए आदेश के अनुसार सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन प्राप्त कर रहें पेंशनर्स, राज्य में किसी भी ई-मित्र केंद्र से physical verification करवा सकते है

नव वर्ष के दिन राजस्थान के मुख्यमंत्री ने 82 लाख पेंशनर्स को राहत दी है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन(social security pension)  के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थी अब प्रदेश के किसी भी ई-मित्र से भौतिक सत्यापन(physical verification)  करवा सकते है।

पूर्व में पेशनर्स को उनके जिले में संचालित ई-मित्र से ही भौतिक सत्यापन (physical verification) करवाए जाने कि व्यवस्था थी, लेकिन सरकार के नए आदेश के अनुसार सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन प्राप्त कर रहें पेंशनर्स अब राज्य में किसी भी ई-मित्र केंद्र से भौतिक सत्यापन (physical verification) करवा सकते है।

पहले पेंशनधारियों को कई तरह की परेशानियों की सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब राज्य सरकार ने नए नियमों से पेंशनधारी राज्य में कहीं भी किसी भी ई-मित्र से भौतिक सत्यापन(physical verification) करवा सकते है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal