उदयपुर 15 अक्टूबर 2025। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के लेखांकन एवं सांख्यिकी विभाग की सहायक आचार्य डॉ आशा शर्मा एवं सिक्योर मीटर के प्रशिक्षु इंजीनियर आदित्य मिश्रा को संयुक्त रूप से भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान द्वारा ICAI अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च अवार्ड 2025 अर्थशास्त्र के ब्रोंज श्रेणी से पुरस्कृत किया गया।
यह पुरस्कार गोवा के नोविटल गोवा पणजी होटल मैं आयोजित रिसर्च अवॉर्ड सेरेमनी मैं दिया गया। यह पुरस्कार उनके संयुक्त पेपर " दी रोल ऑफ़ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी इन क्राइसिस मैनेजमेंट, स्टार्टअप ग्रोथ एंड सस्टेनेबल फ्यूचर" के लिए दिया गया, जो कि अमेरिका की जर्नल " अमेरिकन ओपन साइंस फिलोसफी" में प्रकाशित है।
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के लेखांकन एवं सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कॉमर्स कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत ने बताया की लेखांकन एवं व्यवसायिक सांख्यिकी विभाग के लिए यह गौरव का क्षण है कि यह अवार्ड चौथीबार मिला है। तीन लगातार वर्षों 2020, 2021, 2022 (सिल्वरअवार्ड) तथा 2025 (ब्रोंज अवार्ड)।
डॉ शर्मा के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पत्रिकाओं में 123 शोध प्रकाशनों में योगदान दिया है। वे दुनिया भर की पत्रिकाओं के लिए विभिन्न संपादकीय सलाहकार बोर्डों की सदस्य हैं। वे 6 पुस्तकों की लेखिका हैं। वे ब्लॉकचेन अकाउंटिंग: एक खोजपूर्ण शोध विभागीय परियोजना की सह-अन्वेषक भी हैं। आदित्य मिश्रा के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय जर्नल में 10 पेपर प्रकाशित हो चुके हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal