geetanjali-udaipurtimes

अर्थ स्किन की क़्वालिटी को मिला अंतराष्ट्रीय प्रशंसा पत्र

अर्थ स्किन व फिटनेस ने सामाजिक सरोकार हेतु नो कॉस्ट जिम व मेट्रो शहरों की तुलना में काफी इकोनोमिकल दरों पर उच्चतम क़्वालिटी उदयपुरवासियो को उपलब्ध कराई है - डॉ अरविंदर सिंह, सीईओ, अर्थ स्किन 

 | 

विश्व की अग्रणी लेज़र कंपनी एल्मा ने सराहा

दयपुर कि अर्थ स्किन को अंतराष्टीय लेज़र सौंदर्य एल्मा कंपनी ने उत्कृष्ट कवालिटी व आधुनिक टेक्नोलॉजी के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

अर्थ स्किन उत्तरी भारत का सबसे बड़ा क़्वालिटी प्रमाणित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक है। अर्थ स्किन ने FDA प्रमाणित मशीनों का उपयोग, क्वालिफाइड टेक्निकल स्टाफ तथा सेवाओं की गुणवत्ता के मानकों पर यह सम्मान प्रदान किया।

अर्थ स्किन के सीईओ डा अरविंदर सिंह ने बताया कि विगत तीन माह में 700 से ज़्यादा लोगो की स्किन का सौंदर्य समाधान किया है जिसमे की स्किन पिगमेंटेशन, मुहांसो के दाग, मोटापा, बॉडी शेपिंग, डबल चिन हटाना, परमानेंट लेज़र हेयर रिमूवल, मेलस्मा आदि प्रमुख है।

डा सिंह ने बताया कि अर्थ स्किन व फिटनेस ने सामाजिक सरोकार हेतु नो कॉस्ट जिम व मेट्रो शहरों की तुलना में काफी इकोनोमिकल दरों पर उच्चतम क़्वालिटी उदयपुरवासियो को उपलब्ध करायी है।       

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal