उदयपुर 30 अक्टूबर 2024। राजस्थान उच्च न्यायलय की ओर से आयोजित होने वाली न्यायिक सेवा परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित किया गया जिसमे उदयपुर से प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों ने भी उत्तम प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर उदयपुर का नाम रोशन किया।
इस सूची में सब से उपर नाम है श्रेया गोयल का जिन्होंने इस परीक्षा में 11वी रैंक हासिल की है। तो वहीं जानवी आहूजा, पूजा सूर्य और नरेंद्र कुमार रायकवाल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।
गोवर्धन विलास सेक्टर 14 के रहने वाले नरेंद्र कुमार रायकवाल ने दूसरे अटेंप्ट में RJS की परीक्षा को क्लियर किया है। रायकवाल ने SC कैटेगरी में 147.5 अंक प्राप्त किए हैं, और उनकी इस उपलब्धि से उनका परिवार बहुत खुश है। उनके पिता मोहनलाल रायकवाल उदयपुर पुलिस डिपार्टमेंट के हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं।
रायकवाल ने Udaipur Times की टीम से बात करते हुए अपनी इस उपलब्धि का ज्यादा श्रेय अपनी माता मोना रायकवाल को दिया। उनका कहना है की पिता डिपार्टमेंट में होने की वजह से शुरू से उनका लॉ की तरफ झुकाव रहा है।
अपनी तैयारी को लेकर उन्होंने बताया की शुरुआत में तो उन्होंने पढाई को 8 से 10 घंटे तक दिए लेकिन फिर नौकरी में आ जाने के बाद रोज 3 से 4 घंटे तैयारी की थी। फिलहाल वो जॉइंट डायरेक्टर मेडिकल एंड हेल्थ उदयपुर में जूनियर लीगल अफसर के पद पर कार्यरत है। तो वहीं उनके बड़े भाई भूपेंद्र और करण होटल इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने बताया की उनको तैयारी करते करते 6 साल से अधिक समय हो गया, 2018 में उन्होंने LLB की डिग्री हासिल की थी उसके बाद से लगातार पढाई जारी रही। साल 2021 में वह जूनियर लीगल अफसर बने जहाँ से उनकी नौकरी की शुरुआत हुई लेकिन वह साथ में पढ़ाई करते रहे। और इस बार दूसरे एटेम्पट में RJS परीक्षा को क्लियर किया। इसके पहले वह इंटरव्यू से भी चुके थे लेकिन बहुत की कम अंको से वह क्लियर नहीं पाए थे, लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी थी। यही कारण था की पहले से ही आधार बना हुआ था और सिर्फ रिवीजन ही करना पड़ा जिस से वह अपनी नौकरी और तैयारी के बीच में एक बैलेंस बना पाए और सफलता हासिल की।
भविष्य के बारे में बात करते हुए और इस जिम्मेदारी का सही से निर्वाह करने की बात पर नरेंद्र बोले की उनकी परवरिश शुरू से ही ऐसे माहौल में हुई है, साथ ही उन्होंने पूर्व में वकालत भी की है, न्याय के बारे में भी उन्हें समझ रही है, तो उन्हें पता है की कैसे इस जिम्मेदारी को निभाना है और पीड़ितों को न्याय दिलाना है।
उन्होंने अपने इस साथियों को भी इस उपलब्धि का विशेष भागीदार बताया और कहा की सभी साथियों ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचने में बहुत मदद की है और उनका मागदर्शन भी किया है। साथ ही उन्होंने कहा की डॉ. सत्येंद्र सांखला ने भी इस मुकाम तक पहुँचने में उनका मागदर्शन किया और अहम् भूमिका निभाई।
सभी को संदेश देते हुए नरेंद्र ने कहा की परीक्षा कोई भी हो छोटी या बड़ी नहीं होती, आप अच्छे से तैयारी करें, पढ़ने में निरंतरता रखे और अच्छे से फोकस होकर तैयारी करें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal