पत्रकार सालवी का उपन्यास 'जर्नलिस्ट एक्टिविस्ट' लाॅंच


पत्रकार सालवी का उपन्यास 'जर्नलिस्ट एक्टिविस्ट' लाॅंच

अमेजन से खरीद सकेंगे पाठक

 
lakhan salvi
विगत 17 वर्षों से मुख्यधारा की पत्रकारिता करते रहे है, और हाशिए के तबकों के विकास के सवाल प्रमुखता से उठाते रहे हैं। विकासात्मक पत्रकारिता के अनुभवों ने इन्हें सिविल सोसायटी से परिचित करवाया। दोनों धाराओं के मध्य चलते हुये उन्होंने जो महसूस किया, उसे अपने उपन्यास की विषय वस्तु बनाया है। 

उदयपुर। युवा पत्रकार लखन सालवी द्वारा लिखित उपन्यास जर्नलिस्ट एक्टिविस्ट को सोमवार को प्रदेश के कई लेखकों व विचारकों के द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम में लाॅंच किया गया। लखन सालवी द्वारा उपन्यास लाॅच करने की सूचना जारी करने के बाद गोगुंदा क्षेत्र सहित प्रदेश भर में लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसका जन विमोचन किया। 

पत्रकार सालवी ने बताया कि कोविड-19 के चलते उपन्यास के विमोचन का कार्यक्रम ऑनलाइन ही किया गया। 

उल्लेखनीय है कि पत्रकार व लेखक लखन सालवी भीलवाड़ा जिले के कोशीथल गाँव के है। वे विगत 17 वर्षों से मुख्यधारा की पत्रकारिता करते रहे है, और हाशिए के तबकों के विकास के सवाल प्रमुखता से उठाते रहे हैं। विकासात्मक पत्रकारिता के अनुभवों ने इन्हें सिविल सोसायटी से परिचित करवाया। दोनों धाराओं के मध्य चलते हुये उन्होंने जो महसूस किया, उसे अपने उपन्यास की विषय वस्तु बनाया है। 

जानकारी के अनुसार यह उपन्यास लोकतंत्र के सबसे चमकदार आधारों पर गहन चोट करता दिखाई पड़ता है। यह बदलाव के लिये काम कर रहे समाजसेवी संगठनों की परतें भी उघाड़ता है। लखन सालवी ने बताया कि दिल्ली के विकास प्रिंटर ने इसे मुद्रित किया और रिखिया प्रकाशन ने इसे प्रकाशित किया है। इस उपन्यास का मूल्य 249 रुपए है, और जल्दी ही यह अमेजन पर उपलब्ध हो जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal