उदयपुर की ज्योति को इटली के वर्ल्ड लिटरेरी आर्ट से सम्मानित किया गया


उदयपुर की ज्योति को इटली के वर्ल्ड लिटरेरी आर्ट से सम्मानित किया गया

उदयपुर के गुरु नानक पब्लिक स्कूल की शिक्षिका है ज्योति 

 
jyoti

उदयपुर 8 मार्च 2023 । गुरु नानक पब्लिक स्कूल में गणित विषय की शिक्षिका ज्योति छतलानी को इटली के अंतरराष्ट्रीय संगठन वर्ल्ड लिटरेरी आर्ट ने अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मान 2023 से विभूषित किया है। यह सम्मान अपने जीवन में आई चुनौतियों का मजबूतियों से सामना कर समाज में एक रोल मॉडल के रूप में स्थापित होने के लिए संगठन की संस्थापिका लेनस लुन्गु द्वारा ज्योति छ्तलानी को प्रदान किया गया है।

यह सम्मान ऑनलाइन ग्रहण करते समय ज्योति ने कहा कि मानवीयता और वैश्वीकरण को उन्नत करते हुए विश्व मैत्री के संयुक्त राष्ट्र के स्वप्न को साकार करने के लिए देश की प्रतिभाओं को स्वयं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिद्ध करना आवश्यक है। ज्योति को उनके कार्यों हेतु इस दिवस पर रोहतक की विलक्षणा समिति ने भी नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया है।

रचनात्मक मूल्यों को लिखित कार्यों के रूप में परिभाषित करने का कार्य कर रहे वर्ल्ड लिटरेरी आर्ट मानवीय उत्थान की विभिन्न गतिविधियों के लिए कार्यरत है। यह समय-समय पर कई विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धाएं भी आयोजित करता रहता है तथा वैश्विक उन्नति के लिए समर्पित है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal