लायबा नूर को MLSU दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल


लायबा नूर को MLSU दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल

 
Layba Noor Gold Medal BA Hons Economics MLSU Convocation Governor Kalraj Mishra

उदयपुर की लायबा नूर को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविध्यालय के 29वे  दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया।  बैच्लर ऑफ आर्ट्स - अर्थशास्त्र (BA Economics  Hons) 2020 की परीक्षा में लायबा को 75% अंक से बैच टॉप करने पर गोल्ड मेडल दिया गया। 

लायबा को राजस्थान के राज्यपाल और विश्वविध्यालय के कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र ने गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया। लायबा अब सुखाड़िया विश्वविध्यालय से MA (Economics) कर रही हैं और आगे सरकारी नौकरी करना चाहती हैं, जिसके लिए वह तयारी कर रहीं हैं। लायबा के पिता शाहदाद खान बैंक कर्मचारी हैं।

Layba Noor Gold Medal BA Hons Economics MLSU Convocation Governor Kalraj Mishra

समारोह बुधवार 22 दिसम्बर को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविध्यालय के विवेकानंद सभागार में भव्य और विभिन्न नवाचारों के साथ आयोजित किया गया।  इसमें कुलाधिपति और राज्यपाल कलराज मिश्र ने 105 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 180 को पीएचडी डिग्रियां प्रदान की। नवाचारों से युक्त इस दीक्षांत समारोह में कई नई चीजों की पहल की गई है, जिसमें स्वर्ण पदक विजेताओं का कार्यक्रम के पश्चात माननीय कुलाधिपति के साथ समूह फोटो करवाया गया। समूह फोटो की परंपरा पहली बार शुरू की गई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal