जोधपुर के युवा ने अलग तरह से कोरोना वारियर कि भूमिका निभाई

जोधपुर के युवा ने अलग तरह से कोरोना वारियर कि भूमिका निभाई

युवा सत्येंद्र सिंह राजपुरोहित द्वारा लोकड़ाऊंन के समय मे गांवों के लोगो में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने हेतु "मुश्किल दौर है संभल जाओ ना" शीर्षक से शोर्ट डाक्यूमेंट्री प्रसारित की गई, जिसमें लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूकता जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, घरों में रहने की अपील, भीड़ भाड़ जैसी जगहों से दूर रहने जैसे कही महत्वपूर्ण संदेश दिए गए।
 
जोधपुर के युवा ने अलग तरह से कोरोना वारियर कि भूमिका निभाई
कोरोना काल मे असल वॉरियर बन कर उभरे सत्येन्द्र सिंह राजपुरोहित
पूरा विश्व इन दिनों कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में विश्व के सभी देशों के हालात खराब नजर आ रहे हैं। ऐसे में प्रत्येक देशवासी अपनी-अपनी भूमिका निभाते हुए इस विकट परिस्थितियों से उबरने में लगे हुए हैं और ऐसे ही जोधपुर जिले के युवा सत्येंद्र सिंह राजपुरोहित भी है जो कोरोना काल मे अपने आप में अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं।

शार्ट मूवी बना लोगों को कोरोना महामारी के प्रति  किया जागरूक
युवा सत्येंद्र सिंह राजपुरोहित द्वारा लोकड़ाऊंन के समय मे  गांवों के लोगो में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने हेतु  "मुश्किल दौर है संभल जाओ ना" शीर्षक से शोर्ट डाक्यूमेंट्री प्रसारित की गई, जिसमें लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूकता जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, घरों में रहने की अपील, भीड़ भाड़ जैसी जगहों से दूर रहने जैसे कही महत्वपूर्ण संदेश दिए गए। इस डाक्यूमेंट्री को पाली सांसद पी पी चौधरी, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी, ओसियाँ पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव रहे भैराराम सियोल सहित कहीं बड़े जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लोगों को जागरूक करने के लिए शेयर किया गया व सत्येंद्र सिंह राजपुरोहित के प्रयासों की सराहना भी की।

कौन है सत्येंद्र सिंह राजपुरोहित
सत्येंद्र सिंह राजपुरोहित जोधपुर जिले के छोटे से गांव तिंवरी के रहने वाले हैं जो पत्रकारिता के छात्र है साथ ही पिछले कुछ वर्षों से सामाजिक सरोकार के उद्देश्य से पत्रकारिता व सामाजिक कार्य करते हुए भी नजर आते हैं उन का कहना है कि सामाजिक सरोकार निभाना उन्हें अच्छा लगता है और वे इसे जीवन भर निभाएँगे।

कोरोना काल मे सैकड़ो अनपढ व गरीब महिलाओं को जागरूक करने का उठाया बीड़ा
सत्येंद्र सिंह राजपुरोहित ने पाया की सरकार द्वारा विज्ञापन पर खुब पैसे खर्च किये जा रहे है लेकिन गांव में लोगो के घर मे न तो टेलीविजन है और न वे सोशल मीडिया से जुड़े है। ऐसे में सामाजिक सरोकार निभाते हुए सत्येन्द्र सिंह राजपुरोहित गरीब एवं शिक्षित महिलाएं जो अपनी आजीविका के लिए मनरेगा में कार्य करती है ऐसी सैकड़ों महिलाओं को मनरेगा कार्य स्थल पर जाकर युवा स्थानीय भाषा में कोरोनावायरस के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया जिससे क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सहारा ना की।

उपखंड स्तर पर किया गया सम्मान
कोविड-19 महामारी के दौरान सामुदायिक जागरूकता के क्षेत्र में पत्रकारिता के माध्यम से उत्कृष्ट प्रतिमान स्थापित करने हेतु उपखंड अधिकारी रतनलाल की ओर से सत्येन्द्र सिंह राजपुरोहित को  स्वतंत्रता दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal

From around the web