मिलिए नीट में ऑल इंडिया रैंक 17 के साथ संभाग के टॉपर मोहम्मद आज़म कैफ के साथ

मिलिए नीट में ऑल इंडिया रैंक 17 के साथ संभाग के टॉपर मोहम्मद आज़म कैफ के साथ 

आजम एम्स से एमबीबीएस करना चाहता है साथ ही एक और सपना है कि ऐसी बीमारियों का इलाज ढूंढना, जिनका इलाज अभी तक उपलब्ध नहीं है। 

 
मिलिए नीट में ऑल इंडिया रैंक 17 के साथ संभाग के टॉपर मोहम्मद आज़म कैफ के साथ

720 में से 690 अंक हासिल किए

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 16 अक्टूबर को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के परिणाम जारी किए। इस परीक्षा में उदयपुर निवासी मोहम्मद आजम ने ऑल इंडिया रैक 17 के साथ पुरे उदयपुर संभाग में टॉप किया। आजम के पापा बिजनेस मेन है और  आजम की मां ग्रहणी है। आजम की बचपन से डॉक्टर बनने की ख्वाहिश थी। 

आजम की स्कूली शिक्षा उदयपुर के सेन्ट्रल अकेडमी से हुई फिर उन्होने एसेंट कैरियर  कोचिंग से 11th और 12th  की और वही से अपनी (NEET) की तैयारी की। आजम कहते है कि जब पहली बार परीक्षा में सलेक्ट नही हुआ तो निराश हो गया था लेकिन डॉक्टर बनने का जुनून हमेशा से था। कोरोना जैसी महामारी में 720 में से 690 अंक हासिल किए। 

आजम ने बताया की वह लगातार 6 से 7 घंटे पढ़ाई करते थे। और सोशल मिडिया से दूरी बना कर रखते थे। लॉकडाउन का भी फायदा मिला इस दौरान वह रुका नही,  उसने अपनी कमजोरियां दूर की, नीट के सेलेब्स में कमजोर टॉपिक्स को बार बार रिवाइज करता गया इससे डॉउट्स भी सामने आ गए। जो टॉपिक्स मजूबत थे उन पर फोक्स नही किया। वहीं तीनों विषयों को बराबर समय देता था। 

पढ़ाई के वक्त उनके परिवार का बहुत सहयोग रहा खासतौर पर वह अपने पापा का शुक्र अदा करना चाहेगें क्योंकि पापा उनके साथ हर परिस्थिति में खड़े रहे। आजम पढ़ाई के साथ जब भी वक्त मिलता था तो नमाज भी पढ़ते थे। उन्होनें बताया कि कोरोना जैसे संक्रमण में जो स्टूडेन्ट (NEET) की तैयारी कर रहे है वह ऑनलाइन पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान, रिविजन करें और किसी भी तरह का संदेह हो तो उसे क्लीयर करें। लगातार 5-6 घंटे पढ़ाई करें। आजम ने बताया कि एम्स से एमबीबीएस करना चाहता है साथ ही एक और सपना है कि ऐसी बीमारियों का इलाज ढूंढना, जिनका इलाज अभी तक उपलब्ध नहीं है। 

Article by Alfia Khan

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal