उदयपुर के डॉ. हेमंत भानावत का आविष्कार ऑस्ट्रेलिया से पेटेंट


उदयपुर के डॉ. हेमंत भानावत का आविष्कार ऑस्ट्रेलिया से पेटेंट

 
Dr Hemand Bhanavat Australia Patent System and Method for Monitoring Post COVID Patients Using Machine Learning and Blockchain

उदयपुर के युवा शोधकर्ता एवं भुवनेश्वर  की प्रतिष्ठित बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी में कार्यरत डॉ हेमन्त भाणावतसहायक आचार्य को वाणिज्य विषय से संबंधित उनके अविष्कृत प्रोसेस के लिए ऑस्ट्रेलियन पेटेंट आफिस द्वारा पेटेंट जारी किया गया है।

सिस्टम एंड मेथड फॉर मॉनिटरिंग पोस्ट कोविड पेशेंट यूजिंग मशीन लर्निंग एंड ब्लॉकचैन (System and Method for Monitoring Post COVID Patients Using Machine Learning and Blockchain) के शीर्षक से गत 04 अगस्त 2021 को 2021103601 . पेटेंट जारी हुआ है।  वर्तमान आविष्कार मशीन लर्निंग और ब्लॉक चेन का उपयोग करके पोस्ट कोविड रोगी की निगरानी के लिए एक प्रणाली और पद्धति से संबंधित है।  इसका उद्देश्य दूरस्थ स्थान पे रहने वाले कोविड रोगी को स्वास्थ्य देखभाल इकाइयों तक निर्बाध रूप से पहुंच प्राप्त करने और समय और भौगोलिक प्रतिबंधों के बिना सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करना है

dr hemant bhanawat patent australia patent office

भाणावत ने बताया कि उनके अविष्कृत मोबाइल ऐप मशीन लर्निंग से डेटा एकत्रित करता है और समय-समय पर डॉक्टर को दिखाता है। इस प्रकार डॉक्टर अपने मूल्यवान समय और प्रयास साथ पोस्ट कोविड रोगी के स्वास्थ्य विवरण और वास्तविक स्थिति की निगरानी और उपचार के बाद कोविड रोगी के जीवन को बचाने के लिए सहायता करता  हैं। डॉ हेमंत ने बताया कि इस आविष्कार में उनके टीम में अंशु अगरवाल, स्तुति अस्थाना, प्रशांत चतुर्वेदी, राजनकुमार पटेल, बिजय संकर और आकाश सक्सेना भी शामिल हैं।

इसी के साथ भाणावत ने ये भी बताया की उनके द्वारा दो और वाणिज्य विषय से संबंधित शोध (पेटेंट) को इंडियन पेटेंट ऑफिस ने हाल ही में प्रकाशित किया है। जिनके शीर्षक गहन शिक्षण मॉडल के आधार पर विभिन्न पहलुओं पर स्वचालित भावना विश्लेषण और क्वेरी/शिकायत समाधान के लिए एक प्रणाली एवं विधि और खाता और वित्तीय प्रबंधन प्रौद्योगिकी हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal