उदयपुर। उदयपुर के युवा वैज्ञानिक और मेक्सन ड्रग फार्मा कंपनी के सी.ई.ओ अचल अग्रवाल को रसायन शास्त्र से संबंधित उनके अविष्कृत केमिकल प्रोसेस के लिए इंडियन पेटेंट आफिस द्वारा पेटेंट जारी किया गया है।
नोवल इम्पू्रव्ड मेथड फॉर सिन्थेसिस ऑफ डायमिनोफेनोथियाजिन कम्पाउण्ड (Novel Improved Method for Synthesis of Diaminophenothiazine Compounds) के शीर्षक से गत 26 नवम्बर को 382880 न. पेटेंट जारी हुआ है। यह अविष्कृत प्रोसेस मूलतः दवा मिथाइलथायोनिनियम क्लोराइड को हाई प्यूरिटी में बनाने के काम आता है जो घातक बीमारी मेथहेमोग्लोबिनेमिया और साइनाइड पॉइजनिंग को ठीक करने की एक मात्र दवा है। यह दवा फिलहाल काफी और रोगों के इलाज के लिए रिसर्च और क्लीनिकल ट्रायल में है जैसे कि अल्झाइमर, पार्किंसंस, डिमेंशिया, कैंसर, इत्यादि।
अग्रवाल ने बताया कि उनके अविष्कृत प्रोसेस की खास बात यह है कि वर्तमान के प्रोसेस के मुकाबले काफी कम स्टेप्स में उनके प्रोसेस द्वारा हाई प्यूरिटी में यह कंपाउंड बन जाता है और बिना रासायनिक आर्गेनिक साल्वेंट इस्तेमाल किये केवल वाटर बेस्ड केमिस्ट्री से ही बन जाता है जिससे कि दवा में हानिकारक साल्वेंट नाममात्र भी नहीं रहते। उन्होंने बताया कि उनके प्रोसेस द्वारा बनने वाला कंपाउंड 99 प्रतिशत या उससे ज्यादा प्यूरिटी का होता है और सभी इंटरनेशनल फार्माकोपिया मानक में पास होता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal