कौन हैं मिस इंटरनेशनल, प्रतापगढ़ की प्रवीणा आँजना


कौन हैं मिस इंटरनेशनल, प्रतापगढ़ की प्रवीणा आँजना

प्रतापगढ़ की पास एक छोटे से गाँव में पली बड़ी प्रवीणा पेशे से चार्टर्ड अकाउन्टन्ट हैं और मौडलिंग का शौक़ रखती हैं

 
Who is Praveena Anjana from Pratapgarh, Banswara near Udaipur, People of Banswara, People of Udaipur

उदयपुर के निकट बांसवाड़ा संभाग के प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी तहसील के एक छोटे से गांव केसुंदा की रहने वाली हैं प्रवीणा आँजना।  प्रवीना ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 26 अगस्त को आयोजित 'मिस डिवाइन ब्यूटी 2023' के फाइनल में 16 फाइनलिस्ट में 'मिस इंटरनेशनल इंडिया 2023' का खिताब जीता। अब वे जापान में मिस इंटरनेशनल 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

जितना नेचुरल रहोगे, उतना अच्छा

24 वर्षीय प्रवीणा बताती है कि उनके पिता जगदीश आंजना किसान हैं और मां शांति गृहिणी। वे खुद चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, लेकिन मॉडलिंग के शौक के चलते पहली बार इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और पहली बार में ही विनर चुनी गईं। प्रवीणा ने बताया कि मिस इंटरनेशनल इंडिया का खिताब उनके लिए बड़ी उपलिब्ध है। उनके भाई लोकेश ने इस सफर में उनका बहुत सहयोग किया और इस सपने को सच किया। पापा-मम्मी को जब विनर बनने के बारे में पता चला तो वे पहले चौंक गए लेकिन बाद में उनकी खुशी सातवें आसमान पर थी।

Praveena Anjna Pratapgarh Banswara People of Banswara, Miss International 2023

प्रवीणा ने बताया कि इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने बहुत तैयारी की। वे ऑफिस जाने के साथ ही इसके लिए भी समय निकालती थीं। जब फाइनलिस्ट में नाम आया तब बिल्कुल सपने जैसा ही लग रहा था, लेकिन जब विनर चुना गया तब लगा कि जो सपना देखा वो पूरा हुआ। प्रवीणा के अनुसार, ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हम जितना नेचुरल रहते हैं, उतना ही अच्छा है। यही मेरी ताकत साबित हुआ। अब मैं मिस इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट की तैयारी करूंगी। मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता का 61वां संस्करण 26 अक्टूबर को जापान में होगा। इसके लिए इंटरनेशनल मेंटर तैयारी कराएंगे

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal