धरियावाद विधायक गौतम लाल मीणा का कोरोना से निधन


धरियावाद विधायक गौतम लाल मीणा का कोरोना से निधन

गौतम लाल मीणा को पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद उदयपुर के MB अस्पताल की सुपर स्पेशलिटी विंग में भर्ती कराया गया था

 
gautam lal meena

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष समेत प्रदेश भाजपा के आला नेताओं ने भी गौतम लाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

संभाग के प्रतापगढ़  जिले के धरियावद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का बुधवार सुबह निधन हो गया। गौतम लाल मीणा को कोरोना की चपेट में आने के बाद 16 मई को उदयपुर के MB हॉस्पिटल की एडमिट कराया गया था। एडमिट कराने के बाद गौतम लाल वेंटिलेटर पर थे। बुधवार सुबह 8 बजे गौतम लाल मीणा की दिल की धड़कन अनियंत्रित हो गई। इसके बाद उपचार के दौरान सुबह 9:07 पर उन्होनें अंतिम सांस ली। 

आपको बता दे कि गौतम लाल मीणा को पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद उदयपुर के MB अस्पताल की सुपर स्पेशलिटी विंग में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था। मंगलवार रात मीणा की तबीयत में सुधार हुआ था। लेकिन बुधवार सुबह उनकी दिल की धड़कन अनियंत्रित हो गई। इसके बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। 

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष समेत प्रदेश भाजपा के आला नेताओं ने भी गौतम लाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal