देबारी गांव के स्वास्थ्य मित्र प्रेम सिंह देवड़ा ने दो साल में 900 से ज्यादा लोगों को छुड़वाया तम्बाकू


देबारी गांव के स्वास्थ्य मित्र प्रेम सिंह देवड़ा ने दो साल में 900 से ज्यादा लोगों को छुड़वाया तम्बाकू

देबारी के स्वास्थ्य मित्र प्रेम सिंह देवड़ा की सीएम ने की सराहना

 
vc

प्रेमसिंह ने सीएम को बताया कि वे अपने क्षेत्र में लोगों को तम्बाकू सहित अन्य नशे की लत छुड़वाने का प्रयास कर रहे हैं

उदयपुर, 31 मई 2021। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यशाला में गिर्वा उपखंड क्षेत्र के देबारी गांव के स्वास्थ्य मित्र प्रेम सिंह देवड़ा से संवाद किया। सीएम ने प्रेम सिंह के कोरोना काल और नशा मुक्ति के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मित्रों का प्रयोग प्रदेश में एक नवाचार के रूप में हुआ है। 

प्रत्येक गांव में एक महिला और एक पुरूष को स्वास्थ्य मित्र बनाया गया है। इसके मायने यही है कि किस प्रकार से हम इनके सहयोग से जो कोई भी व्यक्ति तकलीफ में है, कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिनको यह चिंता रहती है कि वे कहां जाएं, किससे बात करें। ऐसे मामलों में स्वास्थ्य मित्र एक सोशल वर्कर के रूप में भूमिका निभा सकते हैैं। सीएम ने कहा कि निरोगी राजस्थान अभियान में स्वास्थ्य मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है और आने वाले वक्त में आपकी भूमिका और महत्वपूर्ण होगी। यदि कोई स्वास्थ्य मित्र किसी को पीएचसी, सीएचसी या जिला अस्पताल को रेफर करता है, तो उसकी बात की वैल्यू होगी।

900 लोगों को दिलवाई तम्बाकू से मुक्ति

प्रेमसिंह ने सीएम को बताया कि वे अपने क्षेत्र में लोगों को तम्बाकू सहित अन्य नशे की लत छुड़वाने का प्रयास कर रहे हैं। दो साल से बतौर स्वास्थ्य मित्र प्रेम सिंह 900 से अधिक लोगों को तम्बाकू व अन्य नशे की लत छुड़वा चुके हैं। प्रेमसिंह ने बताया कि हम एक टीम के रूप में काम करते हुए युवाओं को तम्बाकू छोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैैं। स्कूलों में जाकर समझाते हैैं। स्कूलों के आसपास तम्बाकू उत्पाद नहीं बेचने के लिए दुकानदारों से भी आग्रह करते हैैैं। अभी तो स्कूल बंद हैं, तो घर-घर जाकर लोगों को तम्बाकू के नुकसान बताते हैं। कोरोना काल में लोगों को वैक्सीन और मास्क लगवाने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं।

कलक्टर-एसपी भी हुए शामिल

डीओआईटी उदयपुर के वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम से कलेक्टर चेतन देवड़ा, एसपी डॉ राजीव पचार, सीईओ जिला परिषद डॉ. मंजू, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ लाखन पोसवाल, सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी भी कार्यशाला में शामिल हुए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal