Arth Diagnostics के CEO एवं डायरेक्टर डॉ अरविंदर सिंह को Purdue University, US में जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में स्कालरशिप के साथ चयन हो गया। अभी हाल ही में IIT Kanpur ने भी स्कॉलरशिप के साथ मशीन लर्निंग तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में Dr Arvinder Singh को एडमिशन दिया था। डा सिंह ने बताया कि जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अमेरिकन यूनिवर्सिटी से करने में अंतरष्ट्रीय स्तर की टेक्नोलॉजी सीखने को मिलेगी जो भारत में चिकित्सा विज्ञानं के क्षेत्र में काफी उपयोगी सिद्ध होगी। डा सिंह ने बताया कि वह आई आई टी के कोर्स के साथ साथ इस अमेरिकन टेक्नोलॉजी को भी सीखेंगे। यह कोर्सेस वर्चुअल क्लास के द्वारा पढ़ाये जायेंगे और कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए डा सिंह अमेरिका भी जायेंगे।
चिकित्सा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा रोबोटिक सर्जरी, डाइग्नोसिस, पेशेंट मैनेजमेंट आदि में क्रांतिकारी परिवर्तन आये है। डा सिंह 168 डिग्रीज, डिप्लोमा के साथ पहले भी तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके है तथा ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी व ब्रिटिश पार्लियामेंट से भी अपनी प्रतिभा के लिए सम्मानित हुए है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal