सावन उत्सव - लश्करी अग्रवाल पंचायत महिला समिति


सावन उत्सव - लश्करी अग्रवाल पंचायत महिला समिति

 
saawan utsav lashkari agrawal samaaj panchayat mahila samiti udaipur

लश्करी अग्रवाल पंचायत महिला समिति ने 7 अगस्त को धूमधाम से सावन उत्सव मनाया.

इस अवसर पर सेक्टर 14 के नेला तालाब स्थित पॉम रेस्टोरेंट में मिसेज़ सावन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विजताओं का चयन रैंप वाक और प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता से आधार पर किया गया. हाउसी, नृत्य एवं अन्य कार्यक्रोम में भी महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

अध्यक्ष अंजना अग्रवाल ने बताया की समिति के पदाधिकार्यों उपाध्यक्ष सुमन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रानू मित्तल द्वारा सभी के मध्य मास्क का वितरण किया गया. सावन उत्सव को कोरोना दिशा-निर्देशों के तहत मनाने के लिए अध्यक्ष अंजना अग्रवाल व् सचिव अंजलि गुप्ता ने सभी को प्रेरित कर धन्यवाद किया.

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal