सुप्रिया के डिजाईन किये वस्त्रों ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मचाई धूम

सुप्रिया के डिजाईन किये वस्त्रों ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मचाई धूम
 

मलेशिया में आयोजित फैशन शो में उदयपुर की रस्म की सुप्रिया शर्मा के डिजाईन किये वस्त्रों को पहन मॉडलों ने माइलस्टोन मिस एण्ड मिसेज इण्डिया इन्टरनेशनल कार्यक्रम में रेम्प पर कैटवाॅक किया। 
 
सुप्रिया के डिजाईन किये वस्त्रों ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मचाई धूम
सुप्रिया शर्मा  ने बताया कि लगतार तीसरे वर्ष मिस एडं मिसेज इंडिया इंटरनेशनल में रैंप पर उतारे गए महिला-पुरूष माॅडलों ने जिस प्रकार के प्रस्तुत किया वहां सभी ने उन परिधानो की प्रशंसा की। इस इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट की आधिकारिक डिज़ाइनर के तौर पर सुप्रिया शर्मा को सम्मानित किया गया। 

उदयपुर। मलेशिया में आयोजित फैशन शो में उदयपुर की रस्म की सुप्रिया शर्मा के डिजाईन किये वस्त्रों को पहन मॉडलों ने माइलस्टोन मिस एण्ड मिसेज इण्डिया इन्टरनेशनल कार्यक्रम में रेम्प पर कैटवाॅक किया। 

सुप्रिया शर्मा  ने बताया कि लगतार तीसरे वर्ष मिस एडं मिसेज इंडिया इंटरनेशनल में रैंप पर उतारे गए महिला-पुरूष माॅडलों ने जिस प्रकार के प्रस्तुत किया वहां सभी ने उन परिधानो की प्रशंसा की। इस इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट की आधिकारिक डिज़ाइनर के तौर पर सुप्रिया शर्मा को सम्मानित किया गया। 

इस प्रतियोगिता में दुबई, भारत, मलेशिया, यूएई सहित अन्य कईं देशों के 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें से 30 प्रतिभागियों का चयन सेमिफाइनल राउंड के लिए हुआ। 

सुप्रिया ने न केवल प्रतिभागियों के परिधान डिज़ाइन किये अपितु मिसेज यूनाइटेड नेशन उदयपुर की डॉ. प्रीति पँवार सोलंकी ने पेजेंट की स्पेशल जज बांग्लादेश के श्रीमती नाहिद अहमद व फिलिपिन्स की श्रीमती एमिलिया हान का, माइलस्टोन की कार्यकारी निदेशक डाॅ. संगीता बिश्वास ने जज लंदन की श्रीमती मनीषा डोंगल एंव भारत की स्वाति सिंह का स्वागत किया। उनके परिधानों को डिज़ाइन करने का श्रेय भी सुप्रिया को मिला। 

कार्यक्रम संचालन पल्लवी कौशिक ने किया। इस अवसर समारोह के अन्य अतिथि तनुजा शाह, शबाना राजापकर, नूतन मिस्त्री, पेट्रिक तन, शाह पटेल, पुत्री शहादा, अजा बट, मेघत बुरहानु्द्दीन अंतर्राष्ट्रीय इम्पीरियल काॅलेज के चेयरमेन हरीकृष्ण मरम, सहित अनेक अतिथियों का स्वागत किया गया। 

इससे पूर्व भी उदयपुर की इस होनहार बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उदयपुर का नाम रोशन किया। सुप्रिया सिंगापुर व दुबई में आयोजित हुए मिस इंडिया इंटरनेशनल की डिजाइनर रह चुकी हैं और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फैशन जगत में एक मुकाम हासिल किया है। सुप्रिया द्वारा डिजाईन किये वस्त्रों को बॉलीवुड हस्तियों और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मॉडल्स से भी सराहना प्राप्त हो चुकी है। 

सुप्रिया का कहना है कि इस मुकाम तक पहुंचना आसान तो नहीं था, लेकिन मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम पा सकते है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal